कोलकाताः विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन के शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 23 IPS और 3 WBPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसे नियमित प्रक्रिया बताया जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार, मेदिनीपुर रेंज के डीआईजी अनुप जयसवाल को राज्य सीआईडी का आईजीपी नियुक्त किया गया है। वहीं अरिजीत सिन्हा को मेदिनीपुर रेंज के डीआईजी पद पर बनाए रखते हुए जंगलमहल बटालियन की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडे को उत्तर बंगाल आईबी विभाग का डीआईजी बनाया गया है। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल विश्वजीत महतो का तबादला कर उन्हें विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसी स्पेशल ब्रांच के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की डीसी ट्रैफिक सुजाता कुमारी बीनापाणी को हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट का ही डीसी हेडक्वार्टर बनाया गया है। हावड़ा, विधाननगर, बैरकपुर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर समेत कई पुलिस कमिश्नरेट और रेंज स्तर के शीर्ष पदों पर बदलाव किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, वे जल्द ही अपने नए पदों पर कार्यभार संभाल लेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह फेरबदल कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।