🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की अनुमति को लेकर समस्या, भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप

तृणमूल का आरोप है कि DGCA के अधिकारी ने आखिरी मिनट में हेलीकॉप्टर की अनुमति देने में देर की।

By Elina Dutta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 06, 2026 15:04 IST

मंगलवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की अनुमति को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गयी। अभिषेक बनर्जी को हेलीकॉप्टर से बीरभूम जाते समय उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर की अनुमति को लेकर वह काफी देर तक बेहला फ्लाइंग क्लब में फंस गए थे।

हालांकि बाद में कुछ बातचीत के बाद अनुमति दे दी गयी। इस वजह से सांसद निर्धारित समय से काफी देर बाद बीरभूम के लिए निकल सकें थे। हालांकि तृणमूल इस घटना के पीछे भाजपा की साजिश होने का आरोप लगा रहा है।

तृणमूल का आरोप है कि DGCA के अधिकारी ने आखिरी मिनट में हेलीकॉप्टर की अनुमति देने में देर की। उनका आरोप है कि इसमें भाजपा का हाथ है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। तृणमूल का दावा है कि भाजपा के डर से ही तृणमूल के अभियान को DGCA ने प्रभावित करने की कोशिश की।

आरोप लगाया जा रहा है कि तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अपने निर्धारित समय पर बैठक में नहीं पहुंच सकें और उनकी सभा रद्द हो जाए इसकी कोशिश की जा रही है। भले ही आखिरकार अनुमति दे दी गयी लेकिन तृणमूल शिविर इस समस्या को बिल्कुल भी छोटा नहीं मान रहा है।

बताया जाता है कि सभा के लिए रवाना होने से पहले ही हेलीकॉप्टर की अनुमति का मामला सामने आ गया था। इस वजह से सभा को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई थी। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तय किया गया था कि अगर हेलीकॉप्टर की अनुमति नहीं मिली तो अभिषेक बनर्जी सड़क मार्ग से ही बीरभूम के लिए निकल जाएंगे। ऐसे में कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना भी बन गयी थी। हालांकि आखिर में हेलीकॉप्टर की अनुमति मिल जाने से बैठक को लेकर अनिश्चितता पूरी तरह दूर हो गई।

Prev Article
BDO प्रशांत बर्मण ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अग्रिम जमानत याचिका दायर
Next Article
सुनवाई के दौरान कई मुद्दों पर संदेह, ERO और AERO के संगठन ने राज्य के CEO को भेजा पत्र

Articles you may like: