सर्दी के मौसम में भी विधाननगर डेंगू से अछूता नहीं रह पाया। स्वास्थ्य भवन सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गत दिसंबर में विधाननगर इलाके में 13 लोगों का डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। बारिश नहीं होने और मौसम के तुलनात्मक रूप से शुष्क होने के बावजूद डेंगू का प्रभाव क्यों कम नहीं हो रहा है, यह फिलहाल विधाननगर नगरनिगम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
जानकारों का मानना है कि तापमान कम होने के बावजूद डेंगू वाहक एडिस इजिप्टाई मच्छरों का प्रजनन पूरी तरह से नहीं रुक जाती है। खासतौर पर निर्माणाधीन मकानों, खाली फ्लैट या परित्यक्त रिजर्वर आदि में कम मात्रा में पानी जमा रहने के बावजूद एडिस मच्छर का लार्वा पैदा हो सकता है।
इस बारे में नगरनिगम के अधिकारियों का कहना है कि घर की छत, प्लास्टिक का ड्रम, टूटे हुए गमले और फूलदानी में अगर थोड़ा भी पानी जमा होता है तो संक्रमण का प्रमुख स्रोत बन गया है। बताया जाता है कि आमतौर पर तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर मच्छर का लार्वा पैदा नहीं हो पाता है। लेकिन कोलकाता व आसपास के इलाकों में आद्रता बढ़ रही है उसकी वजह से ही ठंडी के मौसम में डेंगू का लार्वा पैदा हो रहा है।
जानकारों का कहना है कि बारिश के मौसम में 50 से 60 प्रतिशत से मच्छर का लार्वा पाया जाता है वहीं सर्दी के मौसम में यह मात्रा घटकर 1 से 2 प्रतिशत कम हो जाता है। लेकिन उस कम मात्रा में लार्वा से ही संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए उस समय भी निगरानी करने की बहुत जरूरत होती है।
ऐसी परिस्थिति में नगरनिगम को फरवरी तक प्रत्येक वार्ड में कड़ी निगरानी करने का फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निर्माणाधीन इमारतों और परित्यक्त इलाकों में खासतौर पर निगरानी रखने के साथ ही पानी जमा हो रही है अथवा नहीं, नियमित रूप से साफ-सफाई हो रही है या नहीं इसकी जांच भी की जा रही है।
जानकारों का कहना है कि सर्दी के मौसम में भी सतर्कता और नियमित अभियान चलाकर डेंगू को रोकने में सर्वाधिक कार्यकारी उपाय है। विधाननगर नगरनिगम के मेयर परिषद (स्वास्थ्य) वाणीव्रत बंद्योपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा बहुत लोगों को लगता है कि सर्दी के मौसम में डेंगू नहीं फैलेगा। लेकिन अब परिस्थिति बदल रही है। इस वजह से हमारी तरफ से कड़ी निगरानी चलायी जा रही है। साथ ही स्थानीय निवासियों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि सभी सतर्क रहें।