बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवाती तूफान 'मन्था', कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में फिर होगी बारिश

अगर यह चक्रवाती तूफान बनता है तो इसका नाम 'मन्था' होगा। यह नाम थाईलैंड ने दिया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 25, 2025 09:33 IST

अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान 'शखती' का प्रभाव खत्म होते ही अब देश के पूर्वी हिस्से बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात बन रहा है। शुक्रवार को अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि सोमवार (27 अक्तूबर) को यह चक्रवाती तूफान तैयार हो सकता है। अगर यह चक्रवाती तूफान बनता है तो इसका नाम 'मन्था' होगा। यह नाम थाईलैंड ने दिया है।

'मन्था' शब्द का दो प्रकार का अर्थ मिलता है। थाईलैंड की सियामिज भाषा में फूलों के सुगंध को 'मन्था' कहा जाता है। वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से 'मन्था' शब्द की उत्पत्ति हुई है।

एक सप्ताह पहले जिस तरह मौसम विभाग ने अंडमान सागर में एक चक्रवात के बनने और बाद में दो चरणों में उसकी शक्ति बढ़ाकर स्पष्ट निम्न दबाव और गंभीर निम्न दबाव में परिवर्तित होने का पूर्वानुमान लगाया था, हुआ भी कुछ ऐसा ही है। इसके कुछ दिनों बाद दक्षिण अंडमान सागर में एक नया चक्रवात बना।

इस बार भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि यह अपनी शक्ति बढ़ाकर गंभीर चक्रवात में परिवर्तित होगा। आखिरकार गत शुक्रवार को चक्रवात गंभीर निम्न दबाव में परिवर्तित भी हुआ। लेकिन यहीं पर यह खत्म नहीं होगा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के तीन दिनों के अंदर ही यह धीरे-धीरे अपनी शक्ति बढ़ाकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने वाला है।

प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि यह अपने उद्गमस्थल से पहले पश्चिम और बाद में उत्तर-पश्चिम की ओर यानी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटवर्तीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चक्रवाती तूफान का बंगाल पर सीधा कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बंगाल की खाड़ी में शक्तिशाली वेदर सिस्टम अगर बनता है, तो इसका असर दक्षिण बंगाल के जिलों पर पड़ सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अक्तूबर के अंत से लेकर पूरा नवंबर ही बंगाल की खाड़ी में जो स्थिति बनती है वह चक्रवाती तूफानों के बनने के लिए उपयुक्त होती है। इस वजह से इस समय के दौरान मौसम विशेषज्ञ समुद्र पर अपनी नजरें गड़ाए रहते हैं।

कैसा रहेगा दक्षिण बंगाल का मौसम?

शनिवार (25 अक्तूबर)

दक्षिण बंगाल शुष्क ही बना रहेगा।

रविवार (26 अक्तूबर)

दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना।

सोमवार (27 अक्तूबर)

दक्षिण 24 परगना और पश्चिम मेदिनीपुर में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका।

मंगलवार (28 अक्तूबर)

दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश की संभावना। इसके अलावा कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी बहेंगी।

बुधवार (29 अक्तूबर)

उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, झाड़ग्राम और पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश (7 से 11 सेमी) बारिश की संभावना। इसके अलावा दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है।

गुरुवार (30 अक्तूबर)

उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद और पूर्व बर्धमान जिले के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दक्षिण बंगाल के दूसरे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Prev Article
छठ पूजा के बाद शुरू होगा खुदीराम स्टेशन का काम, कब तक दूर होगी मेट्रो सेवा में हो रही परेशानी?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: