कोलकाता एयरपोर्ट के पास बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी सरकारी बस। घटना एयरपोर्ट के पास गेट नंबर 1 के होटल क्रॉसिंग के सामने की बतायी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11.55 बजे कोलकाता की ओर जा रही एक सरकारी बस में अचानक आग लग गयी। उस समय बस में कई यात्री सवार बताए जाते हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घबराए यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतार दिया गया। घटनास्थल पर एयरपोर्ट ट्रैफिक गार्ड के कर्मचारी मौजूद हैं। हालांकि चलती बस में अचानक क्यों आग लग गयी, इस बाबत अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी हो सकती है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बस से काला धुआं बाहर निकलता दिखाई दे रहा है।
उस स्थान को पूरी तरह से खाली कर दमकल के कर्मचारी आग बुझाने का काम कर रहे हैं।