अगले महीने राज्य भर में आयोजित होगा 'शिल्पेर समाधाने' पहल, क्या है यह और लक्ष्य?

राज्य भर में अगले महीने एक नई पहल 'शिल्पेर समाधाने' का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में होने वाला है। इस नई पहल की उद्देश्य क्या है?

By Moumita Bhattacharya

Oct 21, 2025 19:21 IST

राज्य भर में अगले महीने एक नई पहल 'शिल्पेर समाधाने' का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार इस पहल की शुरुआत 'हमारा मुहल्ला, हमारा समाधान' पहल के खत्म होने के ठीक एक सप्ताह बाद ही की जाएगी। पर राज्य सरकार की इस नई पहल की उद्देश्य क्या है और किन लोगों के लिए इस पहल की शुरुआत की जा रही है?

TOI की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 'शिल्पेर समाधाने' पहल की शुरुआत 10 नवंबर से होगी, जो 28 नवंबर तक चलेगी। बताया जाता है कि इस पहल के तहत MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को आसान ऋण दी जाएगी। उन्हें यह ऋण भविष्यत क्रेडिट कार्ड परियोजना के तहत दी जाएगी। इस बारे में राज्य सरकार के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस पहल का आयोजन सभी नगर निकायों में और कोलकाता नगरपालिका के सभी वार्डों में किया जाने वाला है।

उक्त अधिकारी ने बताया कि 'शिल्पेर समाधाने' पहल के तहत बंगाल सरकार कम से कम 2 लाख आवेदकों तक भविष्यत क्रेडिट कार्ड परियोजना को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पहल में 5 लाख रुपए तक का ऋण आसानी से युवा उद्यमियों को उपलब्ध करवाने की योजना बनायी गयी है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इस ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए उद्यम पोर्टल से आवेदन करना होगा।

Prev Article
60 साल की उम्र में भी नहीं है वोटर लिस्ट में नाम, कोलकाता में सामने आया अजीब मामला
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: