4 हजार BLO की हुई है नियुक्ति, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कुछ जिलाधिकारियों ने रिपोर्ट तो भेजा है लेकिन उससे सीईओ ऑफिस संतुष्ट नहीं है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 19, 2025 14:37 IST

पश्चिम बंगाल के वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेनसिव रिविशन (SIR) की तारीखों को घोषित करने से पहले ही विरोधी पार्टियों ने लगभग 4000 बुथ लेवल अधिकारियों (BLO) की नियुक्ति करने का आरोप लगाया है।

भाजपा और सीपीएम की तरफ से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के ऑफिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। बताया जाता है कि मुख्य तौर पर दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया और पूर्व मेदिनीपुर प्रशासन के खिलाफ बीएलओ नियुक्त करने का आरोप लगाया गया है।

सीईओ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलाधिकारियों ने रिपोर्ट तो भेजा है लेकिन उससे सीईओ ऑफिस संतुष्ट नहीं है। सीईओ ऑफिस ने जिलाधिकारियों से एक बार फिर से जांच कर उसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। आरोप है कि पुरुलिया-1 नंबर ब्लॉक की पैरा शिक्षिकाओं को चुनाव आयोग के पास सहायक शिक्षिका बताकर उन्हें बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

लेकिन बीएलओ की नियुक्ति के नियमानुसार पैरा शिक्षकों को कभी भी बीएलओ नियुक्त नहीं किया जा सकता है।

Prev Article
क्या दिवाली-काली पूजा से पहले फिर से आसमान में डेरा डालेंगे काले बादल? मौसम विभाग ने बताया
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: