पश्चिम बंगाल के वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेनसिव रिविशन (SIR) की तारीखों को घोषित करने से पहले ही विरोधी पार्टियों ने लगभग 4000 बुथ लेवल अधिकारियों (BLO) की नियुक्ति करने का आरोप लगाया है।
भाजपा और सीपीएम की तरफ से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के ऑफिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। बताया जाता है कि मुख्य तौर पर दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया और पूर्व मेदिनीपुर प्रशासन के खिलाफ बीएलओ नियुक्त करने का आरोप लगाया गया है।
सीईओ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलाधिकारियों ने रिपोर्ट तो भेजा है लेकिन उससे सीईओ ऑफिस संतुष्ट नहीं है। सीईओ ऑफिस ने जिलाधिकारियों से एक बार फिर से जांच कर उसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। आरोप है कि पुरुलिया-1 नंबर ब्लॉक की पैरा शिक्षिकाओं को चुनाव आयोग के पास सहायक शिक्षिका बताकर उन्हें बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
लेकिन बीएलओ की नियुक्ति के नियमानुसार पैरा शिक्षकों को कभी भी बीएलओ नियुक्त नहीं किया जा सकता है।