सोने की दुकान में ताबड़तोड़ गोलीबारी, तमलुक शहर में दिन-दहाड़े डकैती

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Sep 23, 2025 01:15 IST

मिदनापुर। पूजा के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक इलाके में दिन दहाड़े डकैती की वारदात हुई। सोमवार की दोपहर हथियार की नोंक पर यह घटना हुई। हथियार लेकरसोने की दुकान में दाखिल हुए लुटेरे लाखों रुपये के गहने लेकर देखते ही देखते फरार हो गए। यह घटना तमलुक के नेताजीनगर बाजार में हुई। खबर लिखे जाने तक सोना और नकदी मिलाकर लगभग 50 लाख की लूट होने की जानकारी मिली है।

दुकान में मौजूद लोगों ने बताया कि इस दिन दोपहर तमलुक के नेताजीनगर बाजार स्थित सोने की दुकान में मुंह पर काला कपड़ा बांधे हुए अपराधियों का एक गिरोह घुस आया। उनके हाथों में बंदूकें थीं। लुटेरों ने दुकान के मालिक और कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों को भी हथियार दिखाकर डराया। इसके बाद कुछ ही देर में दुकान से सिर्फ सोना ही नहीं नकदी पैसासब लूट लिया। इसके बाद वहां से डाकू फरार हो गए। दुकान से निकलते समय कोई उनका पीछा न करे इसलिए डराने के लिए लुटेरों ने हवा में गोलियां भी चलाई। इस घटना से तमलुक के नेताजीनगर बाजार इलाके में काफी हड़कंप मच गया।

खबर पाकर घटनास्थल पर तमलुक और कोलाघाट थाने की पुलिस पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों अपराधी पैदल चलकर आए और दुकान में घुसे थे। इस घटना में और कोई शामिल है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। तमलुक के एसडीपीओ अफजल अबरार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत होने पर पता चलेगा कि कितने रुपये के गहने गायब हुए हैं।

Prev Article
दोबारा रामपुरहाट! एक और शिक्षक पर लगा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप
Next Article
ट्रेन से कंसावती में कूदा जादवपुर विश्वविद्यालय का छात्र, मौत को लेकर रहस्य

Articles you may like: