बीरभूम। कुछ दिल पहले ही सातवीं कक्षा की छात्रा का बोरे में बंद शव बरामद किया गया था। उस मामले में भी एक स्कूल शिक्षक ही पुलिस हिरासत में है। उस वारदात की गुत्थियां अब तक अनसुलझी हैं। इसी बीच एक और मामला सामने आया है जिसमें फिर से एक शिक्षक के खिलाफ अश्लील हरकत का आरोप लगा है। एक के बाद एक शिक्षकों के खिलाफ इस तरह के घृणित आरोप लगने से रामपुरहाट इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रामपुरहाट के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के उस शिक्षक के पास वह नाबालिग ट्यूशन पढ़ती थी। वह शिक्षक मल्लारपुर के एक हाई स्कूल में पार्ट-टाइम शिक्षक भी है। शिकायतकर्ता छात्रा का घर शिक्षक के गांव में ही है। छात्रा के जीजा का आरोप है कि उनकी साली उस शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। उस दौरान वह शिक्षक कई अनुचित प्रस्ताव देता था। यहां तक कि जबरदस्ती शरीर को छूता था, ऐसा आरोप है।
उस छात्रा ने इस बारे में अपने घर वालों को बताया। इसके बाद उसके जीजा को इस घटना के बारे में पता चला। उन्होंने अपने दोस्तों को सब कुछ बताया। ऐसा आरोप है कि सोमवार को जब वह शिक्षक रामपुरहाट आया तो उसे पीटा गया। बाद में उस शिक्षक को भी रामपुरहाट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस घटना में अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।