ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। गुरुवार को एक ट्रक पहाड़ से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में असम के तिनसुकिया जिले के प्रवासी मजदूर सवार थे। घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आपदा प्रबंधन बल ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब तक 13 शवों को बरामद किया जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक ट्रक प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहा था। पहाड़ी सड़क पार करते समय चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि सड़क बेहद दुर्गम होने के कारण बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है। हालांकि टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है।
टक्कर और गिरने का असर इतना ज़्यादा था कि ट्रक पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गयी है जिसके कारण राहत-बचाव कार्य और चुनौतीपूर्ण हो गया है। कई शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान और लापता लोगों की तलाश के लिए असम प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है।