🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कार में जली हालत में मिला आईसीआईसीआई कर्मचारी का शव, हत्या या कुछ और? रहस्य

घटनास्थल पर भी मेडिकल अधिकारियों को बुलाया गया है।

By रिनिका रॉय चौधुरी, Posted by प्रियंका कानू

Dec 15, 2025 11:52 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लातूर जिले में एक जली हुई कार के अंदर बोरे में बंद एक युवक का झुलसा हुआ शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गणेश चौहान के रूप में हुई है। रविवार को हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गणेश चौहान महाराष्ट्र के औसा तहसील के तांडा गांव के निवासी थे। वह आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते थे। आरोप है कि बदमाशों ने गणेश को बोरे में बंद कर उनकी ही कार में बैठाया और फिर कार में आग लगा दी।

रविवार रात करीब 12:30 बजे पुलिस को 112 नंबर पर फोन आया कि भानवाड़ा रोड पर एक कार धू-धू कर जल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद कार के अंदर से बोरे में बंद पूरी तरह जला हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मेडिकल अधिकारियों को भी बुलाया गया था।

गणेश के करीबी लोगों ने बताया कि रविवार पूरे दिन उनका फोन बंद था। काफी देर तक संपर्क न होने पर तलाश शुरू की गई तभी पुलिस से इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस इस मामले को पूर्व नियोजित हत्या मानकर जांच कर रही है। इस नृशंस हत्या के पीछे कौन है और इसका मकसद क्या था इसकी गहन जांच जारी है।

Prev Article
गोवा के सभी नाइट क्लबों के खिलाफ प्रशासन का अभियान, अग्निकांड से लिया सबक!
Next Article
डंडे और टॉर्च लेकर सड़कों पर उतरीं माताएं, बच्चों को चिट्टा से बचाने की मुहिम

Articles you may like: