चण्डीगढ़: हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। एक युवती की सिर कटी हुई लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान फुरकान उर्फ बिलास के रूप में हुई है। हाल ही में हरियाणा के यमुनानगर इलाके से युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी फुरकान को गिरफ्तार किया।
युवती और फुरकान के बीच दो साल से अधिक समय तक प्रेम संबंध था। बाद में फुरकान की शादी किसी और से तय हो गई। इसी बात को लेकर युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी कारण फुरकान ने उससे रिश्ता तोड़ लिया लेकिन उसे डर था कि यह बात सामने आने पर उसकी शादी टूट सकती है। पुलिस का आरोप है कि इसी डर के चलते उसने युवती की हत्या की साजिश रची। 6 दिसंबर को फुरकान ने योजना बनाकर युवती को मिलने के लिए बुलाया और अपनी कार में घुमाने ले गया। वहीं उसने युवती की हत्या कर दी और फिर बहादुरगढ़ के एक सुनसान इलाके में शव फेंक दिया। पहचान छुपाने के लिए अभियुक्त ने युवती का सिर काट दिया और उसके कपड़े भी उतार लिए।
क्षेत्र के पुलिस अधिकारी कमलदीप गोयल ने बताया कि शव बरामद होने के बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। जांच में कई तकनीकी और फॉरेंसिक तरीकों की मदद ली गई। अंततः अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान फुरकान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसके पास से युवती के कपड़े भी बरामद किए गए हैं। वहीं, हरियाणा के मानसेर के पांचगांव इलाके के एक कुएं से एक अन्य युवती का शव भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है और उसके साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की आशंका है। मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।