पटना एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छूने की कोशिश की

शपथ ग्रहण में शामिल होने आए थे प्रधानमंत्री, BJP के दबदबे के बावजूद नीतीश ने फिर संभाली CM की कुर्सी

By श्वेता सिंह

Nov 20, 2025 21:55 IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को उस समय भावुक दिखाई दिए, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की। यह वाकया तब हुआ जब प्रधानमंत्री, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही PM मोदी विमान की ओर बढ़ते हैं, नीतीश कुमार झुककर उनके पैर छूने का प्रयास करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री तुरंत उन्हें कंधों से पकड़कर रोक लेते हैं और दोनों हाथ थामकर कुछ सौजन्यपूर्ण बातें करते हैं। इसके बाद PM एयरस्टेयर पर चढ़कर विमान में सवार हो जाते हैं।

सोशल मीडिया पर फिर याद दिलाया गया पुराना किस्सा

सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को शेयर करते हुए याद दिलाया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव प्रचार के एक रैली में भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की थी।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार उम्र में प्रधानमंत्री से कुछ ही महीने छोटे हैं।

BJP से कमजोर प्रदर्शन के बावजूद बने CM

जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालिया विधानसभा चुनावों में BJP के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद मुख्यमंत्री पद बरकरार रखा।

NDA ने इन चुनावों में भारी जीत दर्ज की, जिसे दोनों वरिष्ठ नेताओं-मोदी और नीतीश के प्रशासनिक अनुभव और खासकर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों का असर माना जा रहा है।

इन चुनावों में महिलाओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया जिसने NDA को निर्णायक बढ़त दिलाई।

Prev Article
'उम्मीद है नयी सरकार..', बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद तेजस्वी ने पहली बार मुंह खोला
Next Article
20 साल में पहली बार नीतीश कुमार के पास नहीं है गृह विभाग, BJP के सम्राट को मिली कमान

Articles you may like: