बेटी रोहिणी ने भाई तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा, पारिवारिक उथल-पुथल पर पहली बार बोले लालू

क्या कहा राजद सुप्रीमो ने? जान लीजिए

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 18, 2025 15:37 IST

भाई तेजस्वी के खिलाफ मुखर हुई बहन रोहिणी। इस स्थिति ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को असहज स्थिति में ला दिया। इसी बीच, बिहार के इस वरिष्ठ नेता ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के नेताओं से लालू ने कहा कि परिवार में चल रही उलझन के मामले को वे स्वयं देख रहे हैं। शनिवार को बेटी रोहिणी यादव द्वारा परिवार और राजनीति छोड़ने की घोषणा के बाद राजद सुप्रीमो की यह पहली प्रतिक्रिया थी। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पटना में राजद के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक हुई। वहीं उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा, “यह पारिवारिक मामला है और इसे परिवार के लोग ही सुलझाएंगे। मैं इस मामले पर नजर रख रहा हूँ।” इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। बैठक में लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में लालू ने तेजस्वी की प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छोटे बेटे तेजस्वी ने बहुत मेहनत की है।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा। 243 सीटों में से लालू की पार्टी को केवल 25 सीटें मिलीं। इस नतीजे के बाद शनिवार को लालू की बेटी रोहिणी ने घोषणा की कि वह राजनीति और परिवार दोनों छोड़ रही हैं। रोहिणी ने दावा किया कि उसके पास कोई परिवार नहीं है। इसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी और उनके करीबी माने जाने वाले संजय यादव, रमिज़ निमात खान पर भी आरोप लगाए। रोहिणी ने यह भी दावा किया कि उन्हें मारने के लिए जूते भी उठाए गए। इसके बाद से लालू परिवार चर्चा में है।

Prev Article
बिहार में सरकार बनने से पहले स्पीकर पद को लेकर भाजपा-जदयू के बीच टकराव
Next Article
20 साल में पहली बार नीतीश कुमार के पास नहीं है गृह विभाग, BJP के सम्राट को मिली कमान

Articles you may like: