टी20 विश्व कप शुरू होने में अब करीब दो महीने बाकी हैं। विश्व कप टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में चर्चा तेज है। इसी बीच एक और मुद्दे पर अटकलें लगने लगी थीं कि विश्व कप मैचों का लाइव प्रसारण कैसे होगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि JioHotstar विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ अपना करार तोड़ सकता है। विकल्प के तौर पर नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और यहां तक कि दूरदर्शन का नाम भी सामने आ रहा था। हालांकि अब ICC और JioHotstar दोनों ने मिलकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आर्थिक कारणों और ICC की भारी मांगों को पूरा न कर पाने के चलते JioHotstar करार से हटना चाहता है। हालांकि शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में दोनों पक्षों ने साफ कर दिया कि ये अटकलें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। ICC और JioHotstar ने कहा कि मीडिया में उनके अनुबंध को लेकर सही जानकारी पेश नहीं की जा रही है।
संयुक्त बयान में कहा गया कि हाल ही में JioHotstar और ICC के बीच मीडिया राइट्स को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जो हमारी नज़र में आई हैं। हालांकि इन रिपोर्ट्स में किसी भी पक्ष की स्थिति को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है। ICC और JioHotstar के बीच किया गया अनुबंध पूरी तरह से बरकरार है। भारत में ICC का मीडिया पार्टनर JioHotstar ही बना रहेगा। JioHotstar के अनुबंध से हटने से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट गलत है।
इसके अलावा, दोनों पक्षों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अनुबंध की सभी शर्तों का पालन करेंगे। फिलहाल उनका पूरा ध्यान आगामी टी20 विश्व कप पर केंद्रित है। हालांकि यह भी सामने आया है कि भविष्य के कई इवेंट्स के प्रसारण को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई है। गौरतलब है कि ICC और JioHotstar के बीच 2024 से 2027 तक का करार है। इसके लिए ICC ने 3 बिलियन डॉलर की मांग की है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 27,034 करोड़ रुपये के बराबर है।