भारतीय T20 टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर रहे हैं। शुक्रवार को उनके आग उगलते स्पेल की बदौलत सुपर लीग स्टेज में हैदराबाद ने मुंबई को 9 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में सिराज की तीखी गेंदबाज़ी के सामने मुंबई की पारी बिखर गई और हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इसके साथ ही सिराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ लाल गेंद ही नहीं बल्कि T20 क्रिकेट में भी बड़े मैच विनर हो सकते हैं।
गंभीर–अगरकर को दिखाया आईना
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ खेल रही है जहां भारतीय गेंदबाज़ों की हालत बेहद खराब रही है। इस सीरीज़ में सिराज टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह पहली बार नहीं है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर लंबे समय से उन्हें T20 टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। लगभग 17 महीने हो चुके हैं जब उन्होंने भारत के लिए आखिरी T20 मैच खेला था लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह शानदार लय में हैं।
हैदराबाद की जीत के नायक
मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में हैदराबाद के सबसे बड़े नायक मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने सिर्फ 3.5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके, जिससे मुंबई की टीम 131 रन पर सिमट गई। सिराज ने सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन को पवेलियन भेजा। इनमें से सूर्यांश शेडगे और शार्दुल ठाकुर को उन्होंने लगातार दो गेंदों पर आउट किया। सिराज के अलावा तनय त्यागराजन ने भी दो विकेट लिए।
सिराज ने जीता दिल
शानदार गेंदबाज़ी के लिए मोहम्मद सिराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया लेकिन पुरस्कार लेते समय उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल सिराज ने यह पुरस्कार अपने साथी तन्मय अग्रवाल के साथ साझा किया। इसकी वजह यह कि तन्मय ने भी इस मैच में टीम के लिए शानदार पारी खेली थी। सिराज के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई।
हैदराबाद की आसान जीत
मुंबई के स्टार खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल ने 29 रन, सरफराज खान ने 5 रन और अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 9 रन बनाए। दूसरी ओर, हैदराबाद ने महज 11.5 ओवर में एक विकेट खोकर 132 रन बनाते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में अमन राव की नाबाद 52 रन की पारी और तन्मय अग्रवाल की तेज 75 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। इस जीत के साथ हैदराबाद ने 4 अंक हासिल किए।