22 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। इस मैच से ठीक पहले जो सबसे बड़ा सवाल है, वह यह कि किस तरह की पिच का इस्तेमाल किया जाएगा? इस बेहद महत्वपूर्ण सवाल का जवाब भी मिल चुका है क्योंकि गुवाहाटी स्टेडियम में बने पिच की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।
मजेदार बात यह है कि गुवाहाटी में बनाया गया पिच लाल रंग का है और उसपर काफी ज्यादा घास है। लेकिन संभावना यह भी है कि मैच से एक दिन पहले घास को काट दिया जा सकता है। इसके बाद ही समझ में आएगा कि 22 गज की पिच का असली चेहरा कैसा है!
गुवाहाटी की पिच पर किसे मिलेगा ज्यादा फायदा?
गुवाहाटी स्टेडियम में वनडे और T-20 मैच खेला गया है लेकिन इस स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसलिए टीम इंडिया को अभी तक पता नहीं है कि इस पिच पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी, किसके लिए ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है। हालांकि जिस तरीके का पिच है, उससे लग रहा है कि यह पिच भी स्पिनरों के लिए ही मददगार साबित होगी। अगर पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलेगी तो गुवाहाटी टेस्ट में टॉस बहुत महत्वपूर्ण बन जाएगा।
अगर किस्मत ने दिया साथ
गुवाहाटी में पिच अगर स्पिनरों के लिए मददगार साबित होता है, तो टीम इंडिया के लिए टॉस जीतना बहुत जरूरी हो जाएगा। क्यों? क्योंकि ऐसे पिच पर चौथे इनिंग्स में बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। कोलकाता में भी टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, जिस वजह से टीम यहां 100 रन भी नहीं बना सकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेलेंगे बल्कि उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे। अगर किस्मत ने पंत का साथ दिया और टीम टॉस जीत जाती है, तो वह निश्चित रूप से पहले बल्लेबाजी को ही चुनेंगे। लेकिन टीम इंडिया अगर टॉस हार जाती है तो? ऐसी स्थिति में एक बार फिर से मैच जीतना टीम इंडिया के लिए मुश्किल भरा काम साबित हो सकता है।
एक और समस्या
गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सामने एक और समस्या खड़ी होगी। अगर शुभमन गिल नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह पर चौथे नंबर पर कौन उतरेगा? मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन को मौका दे सकती है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। लेकिन परेशानी यह है कि अगर साई सुदर्शन खेलते हैं तो भारतीय लाइनअप में 7 बाएं हाथ के बल्लेबाज हो जाएंगे, जो टीम के लिए नया खतरा पैदा कर सकते हैं।