धारा टूट गई, विश्व कप के एक ही समूह में भारत-पाकिस्तान को नहीं रखा गया, ICC का बड़ा फैसला

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती.

Nov 19, 2025 17:41 IST

कई सालों से चली आ रही परंपरा तोड़ते हुए इस बार ICC ने भारत और पाकिस्तान को अलग समूहों में रखा है। इसलिए ग्रुप चरण में दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल (2026) होने वाले अंडर-19 पुरुष विश्व कप को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। जनवरी और फरवरी में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप चरण में आमने-सामने नहीं आना होगा। ICC ने पहले ही टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित कर दिया है और इस फैसले से सभी को हैरानी हुई है।

इस विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें 4 समूहों में बाँटा गया है। कई वर्षों की परंपरा को तोड़ते हुए इस बार ICC ने भारत और पाकिस्तान को अलग समूहों में रखा है। इससे समूह चरण में दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल सीमा पर भयानक सैन्य संघर्ष के बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। इसके कारण बार-बार भारत-पाकिस्तान मैच बंद करने की मांग उठती रही। फिर भी इसके बीच हाल ही में आयोजित ICC महिला विश्व कप और अगले साल के पुरुषों के टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया था लेकिन अंडर-19 स्तर पर इस बार उन्होंने भारत और पाकिस्तान को अलग ग्रुप में रखने का निर्णय लिया है।

ICC ने बुधवार (19 नवंबर) को नामीबिया और जिंबाब्वे में आयोजित होने वाले विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया। वनडे फॉर्मेट में होने वाला यह विश्व कप 15 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल मैच 6 फरवरी को होगा। इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बाटा गया है। सबसे अधिक 5 बार विश्व कप जीतने वाली भारत की टीम को ग्रुप 'ए' में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीमें हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका, जिंबाब्वे के बुलावे में होगा।

दूसरी ओर पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनके साथ मेज़बान देश ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड हैं। हालांकि पिछले दो अंडर-19 विश्वकप में भी भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में थे और उनके बीच कोई मैच नहीं हुआ। इस बार भी वही स्थिति है। लेकिन सुपर-सेक्स से लेकर फाइनल तक किसी भी चरण में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हो सकते हैं।

टीम इंडिया का विश्वकप शेड्यूल:

15 जनवरी - भारत बनाम अमेरिका, बुलावायो

17 जनवरी - भारत बनाम बांग्लादेश, बुलावायो

24 जनवरी - भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, बुलावायो

Prev Article
'क्या मैं हरमनप्रीत कौर हूं ?': बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने खुद पर लगे मारपीट के आरोपों पर दिया विवादित बयान, भारतीय कप
Next Article
गंभीर चोट, पूरे साल के लिए अनिश्चित शशुभमन, विश्व कप से पहले दबाव में भारत

Articles you may like: