भारत की अंडर-19 टीम ने मोहसिन नकवी से नहीं लिया मेडल
भारत को अंडर-19 (U-19) एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत 191 रन के बड़े अंतर से हार गया। भारतीय टीम ने एक बार फिर से ACC चीफ मोहसिन नकवी का बॉयकॉट कर दिया। भारतीय जूनियर क्रिकेटरों ने नकवी से रनर-अप का मेडल नहीं लिया। खिलाड़ियों को मेडल मुबाशिर उस्मानी ने दिए जो ICC के एसोसिएट मेंबर डायरेक्टर्स में से एक हैं।
By Moumita Bhattacharya
Dec 22, 2025 01:27 IST