न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ने इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दोनों ओपनरों ने शतक लगाए हों। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा किया। लाथम और कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने पहली पारी में 520 गेंदों में 323 रन जोड़े। इसके बाद दूसरी पारी में दोनों ने मिलकर 237 गेंदों में 192 रन बनाए।
टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे की शानदार उपलब्धि
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। दोनों ओपनरों के बीच 323 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। टॉम लाथम ने 246 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाकर 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लाथम के आउट होने के बाद भी डेवोन कॉनवे का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने पहली पारी में 367 गेंदों में 31 चौकों की मदद से 227 रन बनाए। पहली पारी में दोनों ओपनरों ने शतक जड़ा।
दूसरी पारी में भी वही तस्वीर देखने को मिली। एक समय ऐसा लग रहा था मानो पिच इन दोनों सितारों को ध्यान में रखकर ही तैयार की गई हो। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 575 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 420 रनों पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड को 155 रनों की बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी की शुरुआत की। कप्तान लाथम ने दूसरी पारी में 130 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। उनके साथी डेवोन कॉनवे ने 139 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 100 रन पूरे किए। दोनों ओपनरों के इस दबदबे के साथ टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।