🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कड़े मुकाबले वाली एशेज में आसान जीत, तीनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपनी जेब में डाली

एशेज में एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट की आखिरी पारी में इंग्लैंड ने थोड़ी बहुत लड़ाई दिखाई, लेकिन वह काफी नहीं थी।

By नवीन पाल, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 21, 2025 15:29 IST

दो मैच बाकी रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज जीत ली। पाँच मैचों की एशेज सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिए। तीसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों से जीता। इंग्लैंड कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सका। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एलेक्स कैरी रहे।

एशेज का मतलब होता है दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर, लेकिन इन तीन मैचों में वैसी भिड़ंत देखने को नहीं मिली। तीसरे टेस्ट की आखिरी पारी को छोड़ दें तो इंग्लैंड कुछ खास नहीं कर पाया। एडिलेड ओवल में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए। एलेक्स कैरी के शतक की बदौलत वे इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रनों पर सिमट गई। बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 83 रन बनाए।

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन बनाकर 434 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में एलेक्स कैरी के शतक के बाद दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने भी शतक जड़ा, लेकिन 434 रनों का लक्ष्य हासिल करने लायक संसाधन इंग्लैंड के पास नहीं थे। आखिरी पारी में उन्होंने कुछ संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 352 रनों पर ढेर हो गई।

चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 207 रन था और जीत के लिए 228 रनों की जरूरत थी। अंतिम दिन वे सिर्फ 146 रन ही जोड़ सके। जेमी स्मिथ के 60 और विल जैक्स के 47 रनों की बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुँची, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी।

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने कुल 6 विकेट लिए पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में एक। ब्रायडन कार्स ने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट झटके। जॉश टंग को इस मैच से पहले टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने 6 विकेट लिए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4, पैट कमिंस ने 6 और स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट हासिल किए।


Prev Article
बिना शुभमन गिल को बताए विश्व कप टीम से बाहर? रिपोर्ट को लेकर हंगामा
Next Article
फिर से भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी का किया बॉयकट, U-19 एशिया कप के फाइनल में किसने दिया मेडल?

Articles you may like: