🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

23 छक्के,14 चौके... टी-20 मैच में बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, T20 वर्ल्ड कप से पहले मचाया कोहराम

स्कॉट एडवर्ड्स ने 81 बॉल में 229 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी पारी में 23 छक्के और 14 चौके लगाए।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Dec 13, 2025 19:11 IST

टी-20 क्रिकेट में शतक बनाना ही बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, मगर अगर कोई बल्लेबाज दोहरा शतक बना ले तो आपको एक बार में इस खबर पर यकीन नहीं होगा। मगर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 मैच में यह नजारा देखने को मिला, जहां नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने लोकल टी-20 लीग में तूफानी दोहरा शतक जड़ा। स्कॉट एडवर्ड्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चौके और छक्के की बरसात कर टी-20 में दोहरा शतक ठोक डाला।

क्लेंजो ग्रुप शील्ड टूर्नामेंट में एल्टोना स्पोर्ट्स टी20 फर्स्ट 11 की तरफ से खेलते हुए स्कॉट एडवर्ड्स ने चौथे राउंड के मैच में यह कारनामा किया है। नीदरलैंड के खिलाड़ी ने यह कारनामा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

23 छक्के और 14 चौके लगाए

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 81 बॉल में 229 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी पारी में 23 छक्के और 14 चौके लगाए। विलियम्स लैंडिंग एससी टी20 के खिलाफ स्कॉट एडवर्ड्स ओपनिंग करने उतरे और पारी के अंत तक आउट ही नहीं हुए। उन्होंने 282 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपना रौद्र रूप दिखाया। उनकी इस पारी की मदद से एल्टोना स्पोर्ट्स टी20 फर्स्ट 11 की टीम ने 304 रन बनाए। विरोधी टीम सिर्फ 110 रन पर सिमट गई।

भारत के ग्रुप में शामिल है नीदरलैंड की टीम

नीदरलैंड की टीम भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है और वह भारत के ग्रुप में ही शामिल है। भारत और नीदरलैंड का मुकाबला 18 फरवरी को अहमदाबाद में टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत होनी है।

स्कॉट एडवर्ड्स का टी-20 में कैसा है प्रदर्शन

29 साल के स्कॉट एडवर्ड्स ने नीदरलैंड के लिए 82 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक के साथ 1226 रन बनाए है।

आसान जीत

हालांकि यह एक स्थानीय टूर्नामेंट था, जहाँ एडवर्ड्स ने यह दोहरा शतक लगाया। इसलिए यह दोहरा शतक सरकारी रिकॉर्ड में गिना नहीं जाएगा। साथ ही, इसका उनके या उनकी टीम के टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना भी कम है। फिर भी, 20 ओवर के मैच में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने काफी तारीफ बटोरी है। मैच की बात करें तो एडवर्ड्स की टीम एल्टोना ने 304 रन बनाए। यह स्कोर विलियम्स के बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह असंभव साबित होता है और पूरी टीम 16.5 ओवर में मात्र 110 रन पर ऑल आउट हो जाती है।

Prev Article
JioHotstar अनुबंध नहीं तोड़ रहा, टी20 विश्व कप से पहले ICC को राहत
Next Article
चौथे T-20 से पहले ही भारत को झटका, बीमारी से अक्षम हुए अक्षर, शाहबाज को मिलेगा मौका

Articles you may like: