मां दुर्गा के गहने चुराने का आरोप, मालदह में दो सीविक वॉलेंटियर समेत 3 लोग गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद तीनों आरोपियों के पूजा कमेटी के सदस्यों ने खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी।

By Moumita Bhattacharya

Oct 03, 2025 13:19 IST

देवी दुर्गा की प्रतिमा को पहनाए गये सोने के आभूषणों को चुराने का आरोप सीविक वॉलेंटियर पर लगाया गया है। मालदह के गाजोल में एकलाखी गांधीमोड़ सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से यह आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। इस मामले में अभी तक गाजोल थाना की पुलिस ने दो सीविक वॉलेंटियर समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस बारे में पूजा कमेटी के सचिव दीपक घोष का कहना है कि सीसीटीवी में चोरी यह घटना रिकॉर्ड हुई है। पैकेट में सोने के आभूषण रखे हुए थे। बाद में वहां पैकेट नहीं मिला। पूजा कमेटी के सदस्य प्रणव साहा का आरोप है कि नवमी की सुबह 9 बजे पुरोहित पूजा करने आए थे। उसी समय उन्होंने बताया कि सोने के गहने गायब हैं।

पूजा में विलंब हो रहा था, इसलिए हमने पूजा को जारी रखने के लिए कहा। इसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें 2 सीविक वॉलेंटियर और एक स्थानीय व्यक्ति अंदर प्रवेश करते हुए नजर आए। इसके बाद ही सोने के गहनों से भरा पैकेट गायब हो गया।

बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद तीनों आरोपियों के पूजा कमेटी के सदस्यों ने खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी। पूजा कमेटी की तरफ से शिकायत मिलने के बाद गाजोल थाना में कार्यरत संजय मंडल, गौड़ मंडल नामक दो सीविक वॉलेंटियर और अधीर मंडल नामक स्थानीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में गाजोल थाना के ओसी आशिष कुंडू ने बताया कि गहने चोरी हुए हैं या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। एक अफवाह फैली है। यह घटना अष्टमी की रात की बतायी जा रही है।

Prev Article
तकनीक की मदद से पहचाना जाएगा अपराधियों का चेहरा, स्टेशन परिसर पर रुकेगा अपराध
Next Article
फॉल्ट लाइन कमजोर इसलिए दार्जिलिंग और सिक्किम में सेवाएं बाधित, पहाड़ तबाह

Articles you may like: