पहाड़ों पर फंसे पर्यटकों को किस रास्ते से वापस लौटाने की है योजना? जानिए यहां

पुलिस सुपर ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे जिन होटलों में ठहरे हैं, वहीं रुकें। व्हिसेलखोला और दिलाराम के पास सड़क बंद है।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 05, 2025 19:35 IST

उत्तर बंगाल में आपदा की तस्वीरें लगातार भयावह होती जा रही है। अब तक वहां 17 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। ऐसे में दार्जिलिंग के पुलिस सुपर प्रवीण प्रकाश ने पर्यटकों से खतरनाक रास्तों से बचने की सलाह दी है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, सड़कें बंद हैं। रोहिणी रोड पर भी कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है।

पुलिस सुपर ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे जिन होटलों में ठहरे हैं, वहीं रुकें। व्हिसेलखोला और दिलाराम के पास सड़क बंद है। उस सड़क को खोलने की कोशिशें की जा रही हैं। प्रवीण प्रकाश ने बताया कि उनकी योजना है कि व्हिसेलखोला और दिलाराम में सड़क खुलते ही कार्सियांग में फंसे लोगों को उस रास्ते से सिलीगुड़ी की ओर भेज दिया जाएगा।

एसपी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि जो पर्यटक आ रहे हैं, उन्हें सलाह दूंगा कि अभी इस रास्ते पर परेशानियां है। इस पर न आएं तो ही बेहतर है। जिन्हें सिलीगुड़ी से आना है, उनकी स्थिति अलग है। सबको पता है कि दुधिया पुल टूट गया है। मिरिक जाने वाला रास्ता बंद है। सिलीगुड़ी आने के लिए दार्जिलिंग और सुकिया पोखरी की झुग्गियों से होकर जाना पड़ेगा।

भूस्खलन के कारण सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग रोहिणी मार्ग बंद है। हिलकार्ट रोड पर भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम जोरों पर है। पंखाबारी मार्ग अभी भी खुला है। दार्जिलिंग से मोंग्पू होते हुए सिलीगुड़ी जाने वाला मार्ग भी खुला है। भूस्खलन और तीस्ता नदी के पानी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 बंद है। फिलहाल, सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग से सिक्किम का सीधा संपर्क बंद है। हालांकि, जो सड़कें खुली हैं, उनपर भी काफी भीड़भाड़ है।

Prev Article
'शाम से अचानक बारिश, लगातार बिजली चमकना और घुप अंधेरा', कालिम्पोंग के गांव में फंसा बैद्यबाटी का परिवार
Next Article
फॉल्ट लाइन कमजोर इसलिए दार्जिलिंग और सिक्किम में सेवाएं बाधित, पहाड़ तबाह

Articles you may like: