उत्तर बंगाल की स्थिति इस समय भयावह बनी हुई है। हर तरफ भूस्खलन, सेतु से लेकर मकान तक नदियों की तेज धारा में बह जा रहे हैं, पर्यटन केंद्र हर जगह जलमग्न हैं। इसके साथ ही अब तक करीब 17 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है। इनमें से 4 लोग सुखियापोखरी, 1 विजनबाड़ी और 12 लोग मीरिक में मारे गए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर मरने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं की गयी है।
इस बीच उत्तर बंगाल को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को रद्द, कुछ को बदले हुए रूट से और कुछ के समय में परिवर्तन करने का फैसला लिया गया है।
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे मालीगांव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में रद्द और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की सूची जारी की गयी है।
5 अक्तूबर को रद्द होने वाली ट्रेनें -
- ट्रेन नंबर 15777/15778 (न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरदुआर जंक्शन-न्यू जलपाईगुड़ी) टूरिस्ट स्पेशल।
- ट्रेन नंबर 75742 (धुबड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू
- ट्रेन नंबर 15467 (सिलीगुड़ी जंक्शन -बामनहाट) एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 75725 (सिलीगुड़ी जंक्शन-न्यू बोंगाईगांव) डेमू
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें -
- ट्रेन नंबर 15768 (अलीपुरदुआर जं.-सिलीगुड़ी जं.) इंटरसिटी एक्सप्रेस। 5 अक्तूबर को बिन्नगुड़ी से सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 75741 (सिलीगुड़ी जं-धुबड़ी) डेमू। 5 अक्तूबर को गुमला से धुबड़ी के बीच नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 75726 (न्यू बोंगाईगांव-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू। 5 अक्तूबर को कूचबिहार से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नहीं चलेगी।
रूट परिवर्तन -
- ट्रेन नंबर 15483 (अलीपुरदुआर जं-दिल्ली) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 19306 (कामाख्या-डॉ. अम्बेदकर नगर) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 00234 (सैरांग-खगड़िया) स्पेशल।
- ट्रेन नंबर 15934 (अमृतसर-न्यू तीनसुकिया) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 15622 (आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 15484 (दिल्ली-अलीपुरदुआर जंक्शन) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 13150 (अलीपुरदुआर जंक्शन-सिलीगुड़ी जंक्शन) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 12506 (आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या) एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 13149 (सियालदह-अलीपुरदुआर जंक्शन) कंचनकन्या एक्सप्रेस।