आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल के साथ खड़े होने का अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कर्मियों से किया आह्वान

उत्तर बंगाल के इस कठिन समय में आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का संदेश अभिषेक बनर्जी ने दिया है। उन्होंने कहा, 'जो प्रभावित लोग हैं, इस कठिन समय में आप अकेले नहीं हैं।'

By Moumita Bhattacharya

Oct 05, 2025 17:34 IST

लगातार बारिश की वजह से पूरा उत्तर बंगाल (North Bengal Flood) इस समय बाढ़ की चपेट में है। कई जगहों पर भूस्खलन हो चुका है। अंतिम मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या 17 पर पहुंच चुकी है। ऐसी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय ने आपदा प्रभावित इलाकों के लोगों की मदद करने का पार्टी के कर्मियों को आह्वान किया है। रविवार को अपने आधिकारिक X हैंडल पर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने एक पोस्ट किया है।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'दार्जिलिंग, कालिंगपोंग और जलपाईगुड़ी के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश होने और भूस्खलन होने की वजह से लोगों की मृत्यु की खबरें वेदनादायक हैं। मीरिक, जोरबांग्लो, सुखियापोखरी और फालाकाट के इलाकेआपदाग्रस्त होकर सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। मृतकों को परिजनों के प्रति हमारी आंतरिक संवेदना है। राज्य की आपदा प्रबंधन बल, दार्जिलिंग जिला प्रशासन और स्थानीय स्वेच्छासेवक लोगों का जीवन बचाने और राहत-बचाव कार्य कर रहे हैं।'

उत्तर बंगाल के इस कठिन समय में आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का संदेश अभिषेक बनर्जी ने दिया है। उन्होंने कहा, 'जो प्रभावित लोग हैं, इस कठिन समय में आप अकेले नहीं हैं।' इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं तृणमूल कांग्रेस के सभी स्वेच्छा सेवकों से अनुरोध करुंगा कि वे प्रभावित लोगों के पास पहुंचे, उन तक मदद पहुंचाएं।' उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सबके संकल्प और मां दुर्गा के आर्शिवाद से यह प्रतिकुलता भी दूर हो जाएगी।

अभिषेक बनर्जी का निर्देश मिलते ही जलपाईगुड़ी जिला के युवा सभापति राममोहन राय और जिला के कई स्थानीय नेतृत्व मौके पर पहुंचकर मदद पहुंचाने का काम शुरू कर चुके हैं।

Prev Article
उत्तर बंगाल से सामने आयी डराने वाली तस्वीर, तोर्सा नदी के तेज बहाव में बहता दिखा गैंडा
Next Article
फॉल्ट लाइन कमजोर इसलिए दार्जिलिंग और सिक्किम में सेवाएं बाधित, पहाड़ तबाह

Articles you may like: