कालिंगपोंग में बड़ा हादसा - यात्रियों से भरी गाड़ी 50 फूट गहरी खाई में पलटी, 4 की मौत

इस हादसे में मृत सभी व्यक्ति गंगटोक थर्ड माइल के निवासी हैं और कालिंगपोंग में अपने रिश्तेदार के घर घूमने आए थे।

By Moumita Bhattacharya

Oct 04, 2025 12:54 IST

मौसम विभाग की चेतावनी को सच साबित करते हुए उत्तर बंगाल में बारिश की मात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही हादसों का खतरा भी पहाड़ी रास्तों पर बढ़ रहा है। शुक्रवार की रात को कालिंगपोंग में यात्रियों से भरी एक गाड़ी खाई में पलट गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 4 यात्रियों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए।

उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में अभी दशैं उत्सव मनाया जा रहा है। इस समय लोग रिश्तेदारों के घरों में घूमने के लिए आते रहते हैं। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में मृत सभी व्यक्ति गंगटोक थर्ड माइल के निवासी हैं और कालिंगपोंग में अपने रिश्तेदार के घर घूमने आए थे। मृतकों के नाम कमल सुब्बा (44), नीता गुरुंग (58), जानुका दोर्जी (35) और समीर सुब्बा (20) हैं। इस हादसे में 3 यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को करीब 10 बजे कालिंगपोंग के राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर यह दुर्घटना घटी। पाथरझोला से गंगटोक की तरफ एक गाड़ी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि विपरित दिशा से एक और गाड़ी आ रही थी। उस गाड़ी की तेज रोशनी की वजह से गंगटोक की तरफ जा रही गाड़ी मेल्ली किरणी इलाके में करीब 50 फूट गहरी खाई में पलट गयी। गाड़ी में कई यात्री सवार थे जिसमें से 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल अस्पताल में इलाजरत हैं।

Prev Article
मां दुर्गा के गहने चुराने का आरोप, मालदह में दो सीविक वॉलेंटियर समेत 3 लोग गिरफ्तार
Next Article
फॉल्ट लाइन कमजोर इसलिए दार्जिलिंग और सिक्किम में सेवाएं बाधित, पहाड़ तबाह

Articles you may like: