भारी बारिश से उत्तर बंगाल में मची तबाही- दुधिया सेतु ध्वस्त, अब तक 13 लोगों की गई जान

शनिवार की रात को भारी बारिश की वजह से सिलीगुड़ी-मीरिक को सीधे जोड़ने वाले लोहे से बने इस ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया। NH-10 पर भी कई जगहों मिट्टी धंस गयी है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 05, 2025 13:25 IST

भारी बारिश और मौसम की मार से उत्तर बंगाल में बड़ी आपदा आयी हुई है। कई जगहों पर सड़कें धंस गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 13 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी भयावह स्थिति में दुधिया सेतु (Dudhia Bridge) के ध्वस्त हो जाने से उत्तर बंगाल का यातायात संपर्क भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

बताया जाता है कि शनिवार की रात को भारी बारिश की वजह से सिलीगुड़ी-मीरिक को सीधे जोड़ने वाले लोहे से बने इस ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया। NH-10 पर भी कई जगहों मिट्टी धंस गयी है। रविवार को भी उत्तर बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि परिस्थिति और भी बिगड़ सकती है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों में पहाड़ों पर घूमने गए पर्यटकों को वापस लौटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से लगातार परिस्थिति की निगरानी की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल की सभी नदियों का जलस्तर शनिवार की रात से ही बढ़ गया है। निम्न दबाव के प्रभाव से पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल में लगातार बारिश हो रही है। डुअर्स नागराकाटा ज़ोन, मालबाजार ज़ोन, दार्जिलिंग जाने के रास्ते में मीरिक व NH-10 पर भारी नुकसान पहुंचा है।

सिलीगुड़ी से मीरिक जाने के लिए दुधिया सेतु एक प्रमुख माध्यम था। लेकिन उसके टूट जाने की वजह से अब पर्यटकों की गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ते तलाशने पड़ रहे हैं। अब अधिकांश गाड़ियों को कार्शियांग से दुधिया या दार्जिलिंग से दुधिया जाना पड़ रहा है।

जानकारी मिली है कि दार्जिलिंग में विशप हाउस के पास भूस्खलन हुआ है। रविवार को टाइगर हिल (Tiger Hill) और रॉक गार्डन (Rock Garden) तक पर्यटकों को नहीं जाने दिया जा रहा है। दार्जिलिंग पुलिस की तरफ से कंट्रोल रुम खोला गया है, जिसका नंबर है - +91 9147889078। इस नंबर को खासतौर पर भूस्खलन व पहाड़ी इलाकों में फंसे पर्यटकों की मदद के लिए जारी किया गया है।

इसके साथ ही दार्जिलिंग, कालिंगपोंग और पूरे डुअर्स में बिजली की समस्या भी पैदा हो गयी। है। जयगांव के मेचिबस्ती में कई घर तोर्षा नदी के कटाव में बहने जैसी परिस्थिति पैदा हो गयी है। बड़ी संख्या में पर्यटकों को दार्जिलिंग में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में ही भारी बारिश होने की संभावना जतायी है।

Prev Article
कालिंगपोंग में बड़ा हादसा - यात्रियों से भरी गाड़ी 50 फूट गहरी खाई में पलटी, 4 की मौत
Next Article
फॉल्ट लाइन कमजोर इसलिए दार्जिलिंग और सिक्किम में सेवाएं बाधित, पहाड़ तबाह

Articles you may like: