क्या चाय–कॉफ़ी बन रही है घुटनों के दर्द की वजह? एम्स सर्जन की बड़ी चेतावनी

सर्दियों में बढ़ने वाले जोड़ों के दर्द का एक बड़ा कारण हो सकता है बार-बार चाय–कॉफ़ी पीने की आदत।

By मेघा मंडल, Posted by: प्रियंका कानू

Dec 03, 2025 18:46 IST

जैसे ही सर्दी आती है वैसे ही जोड़ों के दर्द और तकलीफ़ें बढ़ जाती हैं। इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है बार-बार चाय और कॉफ़ी पीने की आदत। एम्स के ऑर्थोपेडिक और स्पोर्ट्स इंजरी सर्जन डॉ. दुश्मंत चौहान का कहना है कि सर्दियों में अत्यधिक कैफीन का सेवन जॉइंट पेन को बढ़ा सकता है। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में ज्यादा चाय–कॉफ़ी पीने से जोड़ों में मौजूद साइनोवियल फ़्लूइड सूखने लगता है।

चाय–कॉफ़ी कैसे बढ़ाती है जॉइंट पेन ?

डॉ. चौहान बताते हैं कि सर्दियों में लोग ज्यादा गर्म पेय लेते हैं, इससे दो हड्डियों के बीच का साइनोवियल फ़्लूइड (जोड़ों का लुब्रिकेशन) सूखने लगता है, इससे चलने-फिरने, पैर मोड़ने और रोजमर्रा के कामों में दर्द बढ़ता है। हड्डियों में घर्षण बढ़ने से दर्द और ज्यादा होता है। सर्दियों में लोग कम पानी और ज़्यादा चाय-कॉफी पीते हैं। इससे शरीर में कैफीन का स्तर बढ़ जाता है और यही जोड़ों के तरल संतुलन को बिगाड़ देता है। इससे दर्द और सूजन बढ़ सकती है।

क्या सर्दियों में चाय–कॉफ़ी छोड़ देनी चाहिए ?

डॉ. चौहान के अनुसार, सीमित मात्रा में लेने पर कोई नुकसान नहीं लेकिन पर्याप्त पानी पिएं, शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें, डाइट में विटामिन D, कैल्शियम और ओमेगा-3 से भरपूर भोजन शामिल करें। इनसे सर्दियों में जॉइंट पेन से बचाव संभव है।

Prev Article
खुद ब्लड प्रेशर मापते हैं? पहले जान लें सही नियम और सावधानियां

Articles you may like: