भारत में टीबी मामलों में 21% कमी, मृत्यु दर भी घटी: नड्डा
भारत में टीबी के नए मामलों में 2015 से 2024 के बीच 21% की कमी आई है, जो वैश्विक औसत गिरावट से लगभग दोगुनी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि टीबी से मृत्यु दर भी इसी अवधि में 28 से घटकर 21 प्रति लाख आबादी हो गई है। संसद भवन ऐनेक्सी में आयोजित कार्यक्रम में सांसदों को टीबी उन्मूलन अभियान, नई तकनीकों, छोटी उपचार अवधि और समुदाय-आधारि
By डॉ. अभिज्ञात
Dec 03, 2025 08:22 IST