एई समय : अतिभारी बारिश के बाद विद्युत स्पर्शाघात की वजह से कोलकाता (Kolkata) में लगभग 8 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High court) ने स्वतः संज्ञान मामले में रिपोर्ट तलब की है।
अदालत ने राज्य सरकार, नगर निगम (KMC) और बिजली आपूर्ति कराने वाली कंपनी सीईएससी (CESC) से एक दिन में इतने लोगों की जान कैसे चली गई, इस पर रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार को न्यायाधीश सौमेन सेन और न्यायाधीश अपूर्व सिन्हा रॉय की खंडपीठ ने यह रिपोर्ट मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार मुआवजे और मरम्मत से जुड़े मुद्दों पर जानकारी देगी। नगर पालिका और सीईएससी को उठाए गए कदमों के विषय में जानकारी देनी होगी। रिपोर्ट 7 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया गया है। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर, वकील सायन बनर्जी ने विद्युत स्पर्शाघात से इतने लोगों की मौत को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। उनकी आवेदन है कि दुर्गा पूजा के दौरान खुले तार इधर-उधर न फैले रहें, ताकि इससे फिर से किसी की जान न जाए। अदालत शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगी।