बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

दक्षिण बंगाल में कैसा रहेगा आसमान? उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर कैसे काबू पायेंगे? विस्तार से पढ़ें

By Debarghya Bhattacharya, Posted by: Shweta Singh

Oct 06, 2025 10:38 IST

उत्तर बंगाल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। सोमवार को प्राप्त ताजा रिपोर्टों के अनुसार लगातार बारिश के कारण उत्तर बंगाल में 27 लोगों की मौत हो गई है। कई तटबंध टूट गए हैं और सिलीगुड़ी और गंगटोक को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 को भी बंद कर दिया गया है।

भीषण आपदा के बाद मौसम विभाग ने उम्मीद जतायी है कि आज सोमवार को अलीपुरद्वार जिले को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश का खतरा नहीं है। हालांकि बारिश की मात्रा कम होने के बावजूद आपदा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। रविवार दोपहर को निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर चक्रवात में बदल गया। हालांकि इसकी तीव्रता कम हो गई है फिर भी चक्रवात के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण बंगाल में कहीं भी भारी बारिश का खतरा नहीं है।

दक्षिण बंगाल में कैसा रहेगा आसमान?

आज दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय इलाकों में गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा और कम हो जाएगी। बारिश कम होने के साथ ही डीवीसी से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी कम हो जाएगी।

उत्तर बंगाल में मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर बंगाल में बारिश का कारण बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर चक्रवात में बदल गया है और अब बिहार में है। इस वजह से जलवाष्प की मात्रा कम होने के कारण वर्षा भी कम हुई है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को अलीपुरद्वार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चल रही हैं।

उत्तर बंगाल में मंगलवार से स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है। हालांकि बुधवार तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होगी लेकिन गुरुवार को उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में धूप खिल सकती है। मंगलवार के बाद सिक्किम और भूटान की पहाड़ियों में बारिश की मात्रा और तीव्रता में कमी आएगी। इसकी वजह से ऊंचे इलाकों से हरपा बांध और बांध से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी की मात्रा में कमी आएगी। इससे उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति कुल मिलाकर नियंत्रण में आने की उम्मीद है।

Prev Article
'उत्तर बंगाल क्यों नहीं जाना चाहतीं?' - मुख्यमंत्री के दुर्गा पूजा कार्निवल में हिस्सा लेने पर शुभेंदु अधिकारी का कटाक्ष

Articles you may like: