कैसा रहेगा उत्तर और दक्षिण बंगाल का मौसम? कब कम होगी बारिश की तीव्रता?

रविवार को अलीपुरदुआर जिला में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। बताया जाता है कि यहां एक दिन में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की आशंका है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 05, 2025 18:23 IST

भारी बारिश से उत्तर बंगाल का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रविवार को भी उत्तर बंगाल के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी मध्यम बारिश हो रही है। कब खत्म होगी बारिश? क्या बताया मौसम विभाग ने? कब सामान्य होगा मौसम?

रविवार की शाम को अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र अपनी शक्ति खोलकर बिहार के ऊपर चक्रवात में परिवर्तित हो चुका है। कमजोर पड़ने के बावजूद रविवार को बंगाल में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। रविवार की शाम को दार्जिलिंग, कालिंगपोंग, जलपाईगुड़ी, कुचबिहार, अलीपुरदुआर, मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर के जिलों के कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं बहने की भी संभावना है।

रविवार को अलीपुरदुआर जिला में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। बताया जाता है कि यहां एक दिन में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा दार्जिलिंग, कालिंगपोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी अलीपुरदुआर में भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार से उत्तर बंगाल के जिलों में मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। बात अगर दक्षिण बंगाल की करें, तो रविवार की रात को कोलकाता समेत अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से बारिश की मात्रा कम होगी और मौसम भी साफ होने लगेगा।

Prev Article
7 दिनों के अंदर हटाने होंगे विज्ञापन के होर्डिंग, नहीं तो KMC खुद खोल देगी
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: