दुर्गा पूजा कार्निवल के लिए तैयार है कोलकाता, देश-विदेश से आए मेहमान समेत पहुंचेंगे 20 हजार दर्शक

इस साल एक बार फिर से कोलकाता की सर्वश्रेष्ठ दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के साथ-साथ कार्निवल में बोनस के रूप में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

By Ayantika Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 05, 2025 11:36 IST

एई समय: आज रविवार (5 अक्तूबर) को कोलकाता (Kolkata) के रेड रोड पर आयोजित होने वाला है बहुप्रतीक्षित दुर्गापूजा कार्निवल (Durga Puja Carnival 2025)। इस साल कार्निवल ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस साल के दुर्गा पूजा कार्निवल में 95 से 100 पूजा कमेटियां हिस्सा लेने वाली हैं। इन सभी दुर्गा पूजा कमेटियों को इस साल सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा पंडाल का खिताब मिला है। इससे पहले शनिवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन हो चुका है।

इस साल एक बार फिर से कोलकाता की सर्वश्रेष्ठ दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के साथ-साथ कार्निवल में बोनस के रूप में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों की शुरुआत प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली और उनकी टीम की नृत्यु प्रस्तुति के साथ होगी। कार्निवल में भाग लेने वाली प्रत्येक पूजा कमेटी का अपना खास थीम होगा। अपना थीम सॉन्ग भी होगा। जैसे चालताबागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का कार्निवल थीम सॉन्ग, दिवंगत प्रतुल मुखोपाध्याय का 'आमी बांग्लाय गान गाई' है।

इस गीत का अनुसरण करते हुए ही रेड रोड पर चालताबागान की शोभायात्रा निकलेगी। हर पूजा कमेटी को अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 2 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसे वह कार्निवल के मुख्य मंच के सामने प्रस्तुत करेगी। रेड रोड पर सड़क के दोनों तरफ कार्निवाल देखने के लिए करीब 20 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों और ब्रांड एंबेसडरों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही यूनिसेफ (UNICEF) के प्रतिनिधि भी इस साल कार्निवल के निमंत्रित अतिथि होने वाले हैं।

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के अलावा राज्य के कई मंत्री, कवि, साहित्यकार, फिल्म निर्देशक, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां और टॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार भी उपस्थित रहेंगे। उनकी उपस्थिति में दुर्गा पूजा कार्निवल को देखकर वास्तव में ऐसा लगेगा मानो सितारे आज आसमान से धरती पर उतर आए हैं। रेड रोड के किनारे कार्निवल किसी जमींदार की हवेली के शैली में एक विशाल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है, जहां से सभी आमंत्रित अतिथि कार्निवल का आनंद उठा सकेंगे।

कार्निवल को देखने के लिए आम जनता का उत्साह भी अपने चरम पर है। मौसम विभाग की चेतावनी को अनदेखी करते हुए भी बड़ी संख्या में आम लोगों ने कार्निवल के कार्ड के लिए आवेदन किया है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में आने वाले उत्साहित लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपना ब्लू-प्रिंट तैयार कर लिया है।

कार्निवल देखकर देर रात को दर्शक आराम से घर लौट सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो की विशेष सेवा उपलब्ध करवायी जाएगी। बताया जाता है कि ब्लू और ग्रीन - इन दोनों लाइनों पर यह विशेष सेवा मिलेगी। रात 10 बजे के बाद से हर 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। शहीद खुदीराम स्टेशन से अंतिम ट्रेन 10:43 बजे खुलेगी। वहीं दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन से आखिरी मेट्रो रात 10:33 बजे खुलेगी। हावड़ा मैदान और सॉल्टलेक सेक्टर 5 से आखिरी मेट्रो रात 11 बजे खुलेगी।

कार्निवल के मद्देनजर कोलकाता की सड़कों पर यातायात नियंत्रित भी किया जाएगा। कोलकाता पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानगर की कई सड़कों पर रविवार को यातायात को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। रविवार को खिदिरपुर रोड से रेड रोड तक का रास्ता बंद रहेगा। कार्निवल में हिस्सा लेने वाले सभी दुर्गा पूजा कमेटियों ने शनिवार की रात से ही रेड रोड के आसपास के इलाकों में दुर्गा प्रतिमाएं रखना शुरू कर दिया है।

प्रत्येक पूजा समिति की शोभायात्रा को आगे ले जाने की जिम्मेदारी एक-एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपी गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जाम से बचने के लिए रविवार की दोपहर के बाद से एजेसी बोस रोड क्रॉसिंग से उत्तर की ओर हॉस्पिटल रोड पर किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। उसी तरह से जवाहरलाल नेहरू रोड क्रॉसिंग से पश्चिम की ओर मेयो रोड पर सिर्फ उन गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी, जिनपर कार्निवल का स्टीकर लगा हुआ होगा।

Prev Article
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए QR कोड युक्त पास बनवाना अनिवार्य
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: