उत्तर बंगाल में रेड अलर्ट जारी, कार्निवल के दिन दक्षिण बंगाल में बारिश की आशंका

एक निम्न दबाव के क्षेत्र का मुख्य भाग उत्तर बंगाल में स्थित है। इसका अंतिम हिस्सा मध्य बंगाल से होते हुए दक्षिण बंगाल तक गया है।

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 05, 2025 10:57 IST

आज, रविवार को कोलकाता रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल (Durga Puja Carnival) का आयोजन किया जाएगा। पिछले कुछ सालों से दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद यह अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है। लेकिन शनिवार की रात से ही कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में तेज बारिश हो रही है। रविवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं।

अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक निम्न दबाव के क्षेत्र का मुख्य भाग उत्तर बंगाल में स्थित है। इसका अंतिम हिस्सा मध्य बंगाल से होते हुए दक्षिण बंगाल तक गया है। इसी कारण रविवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में दिन भर हल्की-फुल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। दिन के समय कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।

रविवार की दोपहर 3 बजे से मध्यरात्रि तक कार्निवल चलेगा। इस दौरान भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। रविवार की सुबह भी कोलकाता में हल्की बारिश हुई है। रविवार की सुबह महानगर का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है। इस दिन हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 98 प्रतिशत और न्यूनतम 77 प्रतिशत रही। बताया जाता है कि अगले बुधवार से दक्षिण बंगाल में बारिश कम हो सकती है।

बात अगर उत्तर बंगाल की करें तो यहां भी भारी बारिश हो रही है। रविवार की सुबह 8:45 मिनट के बाद से अगले दो से तीन घंटों में अलीपुरदुआर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की आशंका जतायी गयी थी। साथ ही तेज हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। बताया जाता है कि इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

उत्तर बंगाल में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। सोमवार को कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन भी दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 14 से 18 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल से मानसून यानी बरसात विदा हो सकती है।

Prev Article
लगातार चौथी बार देश का सबसे सुरक्षित शहर बना कोलकाता, यहां कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं?
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: