सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पहुंचे कारामंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, कहा जांच में करेंगे हर तरह से सहयोग

अदालत के आदेशों का पालन करते हुए सुबह 11 बजे ही चंद्रनाथ सिन्हा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित हो गए। वहां प्रवेश करते समय उन्होंने कहा कि वह जांच में हर तरह का सहयोग करेंगे।

By Sayani Joardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 12:50 IST

एई समय : सुबह से ही सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई थी कि क्या आज कारामंत्री चंद्रनाथ सिन्हा सीजीओ कॉम्प्लेक्स जाएंगे? गुरुवार को दिन बढ़ते ही अटकलों को सच साबित करते हुए मंत्री सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर हो गए। अदालत के आदेशों का पालन करते हुए सुबह 11 बजे ही चंद्रनाथ सिन्हा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित हो गए। वहां प्रवेश करते समय उन्होंने कहा कि वह जांच में हर तरह का सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक जांचकर्ताओं ने उनसे किसी दस्तावेज नहीं मांग नहीं की है।

प्राथमिक स्तर पर शिक्षक नियुक्ति के मामले में चंद्रनाथ सिन्हा को हिरासत में लेने की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता न्यायालय भवन में स्थित ईडी (ED) की विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। बुधवार को ही अदालत ने उस आवेदन को खारिज कर दिया।

अपने आदेश में अदालत ने कहा कि अभी मंत्री को हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि अदालत की ओर से मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को 25 सितंबर और 26 सितंबर को ईडी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। साथ ही कहा गया था कि जरूरत पड़ने पर इसके बाद समन भेजकर मंत्री को ईडी बुला सकेगी।

लेकिन अदालत ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि ईडी सुबह सात बजे चंद्रनाथ सिन्हा को बुलाकर पूरे दिन बैठाकर नहीं रख सकेगी। अदालत ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूछताछ का समय निर्धारित कर दिया है। उसी के अनुसार मंत्री ने गुरुवार को ईडी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस में हाजिरी दी।

Prev Article
TET 2023 Result : दुर्गा पूजा से ठीक घोषित हुआ रिजल्ट, जाने कहां और कैसे देख सकेंगे?
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: