दुर्गा पूजा से ठीक पहले साल 2023 की टेट (TET 2023) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी शाम को 6 बजे के बाद पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (West Bengal Board of Primary Education) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। टेट 2023 की मेधा सूची भी जारी कर दी गयी है। मेधा सूची में शीर्ष 10 में 64 अभ्यर्थियों ने अपना स्थान पक्का किया है। यह परीक्षा साल 24 दिसंबर 2023 को आयोजित की गयी थी।
बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 309054 थी। इनमें से करीब 2 लाख 73 हजार 147 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हालांकि इसमें से मात्र 6754 अभ्यर्थी ही सफल हो सकें हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल अभ्यर्थियों के मुकाबले सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम होने की वजह से इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में टेट की जो परीक्षा हुई थी, उसमें योग्य अभ्यर्थियों की संख्या करीब 53 हजार थी। अब नए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 6754 है। लेकिन अगर रिक्त पदों की बात करें तो यह संख्या मात्र 13 हजार है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अब लगभग 60 हजार अभ्यर्थियों के बीच 13 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति की लड़ाई होने वाली है। बताया जाता है कि परीक्षा आयोजित होने के लगभग 1 साल 9 माह बाद रिजल्ट घोषित हुआ है। बताया जाता है कि बुधवार को ही परीक्षा का 'आंसर की' (Answer Key) भी अपलोड कर दिया गया है। गुरुवार, 25 सितंबर को वेबसाइट पर OMR की फोटो अपलोड की जाएगी। दोपहर 2 बजे के बाद इसे देखा जा सकता है।
कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?
- सबसे पहले https://wbbpe.wb.gov.in/ पर क्लिक करें।
- इसके बाद टॉप बार में मौजूद Important Links विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर TEACHER ELIGIBILITY TEST-2023 (TET-2023) (FOR CLASSES I TO V, PRIMARY) पर क्लिक करें।
- सबसे आखिरी चरण में रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तारीख दें।
- आपका रिजल्ट दिखने लगेगा। यहां से आप चाहे तो रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकेंगे।