सियालदह स्टेशन पर बनायी जाएगी 4 लेन वाली सड़क, यात्रियों को मिलेगी भारी भीड़ से राहत

सियालदह स्टेशन परिसर में वाहनों की आवाजाही के लिए 4 लेन की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कौन सी लेन से कौन सी गाड़ी आवाजाही करेगी?

By Moumita Bhattacharya

Sep 22, 2025 19:59 IST

अब सियालदह स्टेशन (Sealdah) परिसर में लंबे समय तक गाड़ी लेकर न तो कोई प्रतीक्षा कर सकेगा और न ही सवारी मिलने का इंतजार। पूर्व रेलवे अब सियालदह स्टेशन परिसर में सभी प्रकार की गाड़ियों को प्रवेश करने के आधार पर बाहर निकलने का समय निर्धारित कर देने के बारे में सोच-विचार कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सियालदह स्टेशन परिसर में वाहनों की आवाजाही के लिए 4 लेन की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कौन सी लेन से कौन सी गाड़ी आवाजाही करेगी, यह भी रेलवे तय कर देगी।

स्टेशन की तरफ जाने वाली लेन से होकर सिर्फ ऑटो और रिक्शा को अंदर जाने-आने की अनुमति होगी। इसके बगल वाली लेन को पीली टैक्सी या प्रिपेड टैक्सी के लिए रखा जाएगा। लेकिन टैक्सी लेकर उस लेन में भी ज्यादा समय तक कोई इंतजार नहीं कर सकेगा। इस लेन का इस्तेमाल टैक्सी ड्राइवर सिर्फ यात्रियों लेने जाने और उन्हें छोड़ने जाने के लिए ही कर सकेंगे।

इसके बाद वाली लेन को ऐप कैब और बाइक के लिए तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही इस लेन से लोग निजी गाड़ियां लेकर भी आवाजाही कर सकेंगे। यात्रियों के लिए सियालदह स्टेशन पर 'पिकअप' और 'ड्रॉप' की निर्धारित जगह रहेगी।

गौरतलब है कि सियालदह स्टेशन से होकर हर दिन लाखों की संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। दुर्गा पूजा के समय यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती है। दिन के व्यस्त समय में अगर कोई लंबी दूरी की ट्रेन आती है तो चारों तरफ हलचल ही मच जाती है।

इसका फायदा उठा कर अक्सर चोर मोबाइल, पर्स पर हाथ साफ तो कर ही लेते हैं, कई बार असमाजिक तत्वों पर महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया जाता है। इस समस्या से यात्रियों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ही पूर्व रेलवे की ओर से सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।

Prev Article
एसएसकेएम ने रचा इतिहास, महिला के पेट से निकला 2 किलो का विशाल ट्यूमर
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: