दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है और कोलकाता में इन दिनों जन सैलाब उमड़ रहा है। इस समय कोलकाता में सिर्फ हर घर से ही लोग बाहर घूमने के लिए नहीं निकल रहे हैं बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग कोलकाता में घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व रेलवे का सियालदह डिविजन युद्धकालिन तत्परता के साथ काम कर रहा है। बनाया गया है नया 'वॉर रुम' (War Room)।
सियालदह डिविजन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार से प्राथमिक तौर पर रेलकर्मियों ने 'वॉर रुम' बनाने का काम शुरू कर दिया था। 'वॉर रुम' का निर्माण गांव व उपनगरीय इलाकों से कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में घूमने आने वाले प्रत्येक यात्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
'वॉर रुम' के माध्यम से चल रही है निगरानी
बताया जाता है कि 'वॉर रुम' में कई तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अत्याधुनिक डिवाइस के साथ ही मॉनिटरिंग सिस्टम भी। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 'वॉर रुम' में सियालदह डिविजन के सभी 2 हजार 200 सीसीटीवी कैमरा से एक साथ में लाइव वीडियो देखा जा सकेगा।
कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, किस यात्री की हरकतें संदेहास्पद हैं इन सारी चीजों पर प्रबंधन पूरी तरह से अपनी नजरें जमाए रह सकेगा। सभी कैमरा को एकीकृत करने का काम वीडियो सर्विलेंस सिस्टम करेगी।
बताया जाता है कि इसके अलावा 12 अलग कैमरा क्लस्टर भी होंगे, जो अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों, उनके प्लेटफार्म और रेलवे सेक्शन की निगरानी करेंगे। दुर्गा पूजा के समय भीड़ को नियंत्रित करना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है, लेकिन सियालदह डिविजन ने उसका तोड़ भी निकाल लिया है। लाइव कैमरे की निगरानी की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने का काम किया जाएगा।
बताया जाता है कि 'वॉर रुम' बनाने का फैसला सफल होता नजर भी आने लगा है। रेल प्रबंधन का मानना है कि प्राथमिक तौर पर दुर्गा पूजा के लिए यह व्यवस्था की गयी है। लेकिन इसका उपयोग भविष्य में भी किया जा सकेगा।