श्रीभूमि के पास चलती एसी गाड़ी में अचानक लगी आग, दहशत

गाड़ी की एसी से अचानक धुआं निकलता हुआ नजर आया। इसे देखकर गाड़ी में सवार सभी यात्री जल्दी से उतर गए।

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 28, 2025 15:45 IST

एई समय : रविवार (28 सितंबर) को दुर्गा पूजा (Durga Puja) की षष्ठी के दिन लेकटाउन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब दोपहर के समय श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा पूजा पंडाल के पास एक एसी गाड़ी में आग लग गई। यह घटना दोपहर 1 बजे के करीब लेकटाउन से बांगुर की तरफ जाने वाली वीआईपी रोड पर हुई बतायी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी की एसी से अचानक धुआं निकलता हुआ नजर आया।

इसे देखकर गाड़ी में सवार सभी यात्री जल्दी से उतर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के वक्त गाड़ी में तीन लोग थे। उन्होंने वह गाड़ी किराए पर ली थी और दुर्गा पूजा पंडाल देखने के लिए निकले थे। गाड़ी में अचानक आग लग गई। बाद में दमकल की एक इंजन घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

गाड़ी में सवार एक युवती का दावा है कि हमें काफी देर से कुछ जलने की बदबू आ रही थी। पहले हमने सोचा कि यह बदबू बाहर से आ रही है। अचानक गाड़ी के एसी से धुआं निकलना शुरू हो गया। इसके बाद ही हम गाड़ी से उतर गए। वही एक अन्य युवती ने बताया कि अचानक गाड़ी में आग लग गई। कुछ समझ पाने से पहले ही यह सब हुआ। लेकिन अच्छी बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

वीआईपी रोड पर गाड़ी में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही वहां दमकल का एक इंजन पहुंचा और आग को बुझाया गया। इसके बाद गाड़ी को वहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया। वीआईपी रोड के पास कई बड़े पूजा पंडाल हैं। सड़क पर चलती गाड़ी में आग लगते देख वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि बाद में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया।

Prev Article
कोलकाता में दुर्गा पूजा पास को लेकर फर्जीवाड़े का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: