शिक्षा मंत्री ब्रात्यु बसु ने दिया संकेत, दुर्गा पूजा के बाद हो सकती है शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति की परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद ही शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। स्कूल सर्विस कमिशन के साथ हमारी बात हो चुकी है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 27, 2025 13:36 IST

दुर्गा पूजा के बाद ही शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं हो सकती हैं। शुक्रवार को ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 205वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम से राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कुछ ऐसा ही संकेत दिया है। हाल ही में स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) की ओर से बताया गया है कि 16 सितंबर से आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 31 अक्तूबर तक चलेगी।

लेकिन 17 सितंबर को जारी एक नयी विज्ञप्ति में बताया गया कि निर्धारित समय पर आवेदन स्वीकार करना संभव नहीं हो पाया है। इसलिए ग्रुप सी और डी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को कुछ दिनों बाद शुरू किया जाएगा। इस बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद ही शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। स्कूल सर्विस कमिशन के साथ हमारी बात हो चुकी है।

बता दें, वर्ष 2016 की एसएससी की पैनल बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद लगभग 26 हजार शिक्षक व शिक्षाकर्मियों की नौकरी को रद्द कर दिया गया था। अदालत के आदेश पर 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं स्तर की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा तो ली जा चुकी है लेकिन शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति का मामला अभी तक अधर में लटका हुआ है।

इस साल 3 अप्रैल से जिन शिक्षाकर्मियों की नौकरी रद्द हुई है, उनका वेतन भी बंद है। राज्य सरकार ने भत्ता देने की घोषणा तो की थी लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर उस आदेश को स्थगित कर देना पड़ा।

ऐसी स्थिति में गुरुवार को करुणामई मोड़ से स्कूल सर्विस कमिशन के ऑफिस तक नौकरी खोने वाले शिक्षाकर्मियों ने जुलूस निकाला था। उनकी मांग थी कि 'योग्य' व 'अयोग्य' कर्मचारियों को अलग करके कम से कम 'योग्य' अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी पर बहाल किया जाए। साथ ही दुर्गा पूजा के बाद होने वाली परीक्षा में अगर कोई अभ्यर्थी असफल हो जाता है, तो उसके लिए क्या व्यवस्था की जाएगी, यह भी सरकार से स्पष्ट करने के लिए कहा गया था।

नौकरी गंवाने वाले शिक्षाकर्मी अमित मंडल ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि कब से आवेदन करना शुरू होगा, सरकार इसकी समयसीमा की घोषणा नहीं कर रही है। 6 महीनों से वेतन नहीं मिला है। बच्चों को त्योहार के समय कपड़े तक नहीं खरीदकर दे पाएं हैं। कर्मचारियों के एक समूह का कहना है कि अब केवल आश्वासन पर भरोसा नहीं है। अगर दुर्गा पूजा के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकलता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Prev Article
उपाचार्य नियुक्ति की समस्या के समाधान के लिए राज्यपाल से करें बात : सुप्रीम कोर्ट
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: