जूनियर छात्र का आरोप है कि गत 8 सितंबर को अस्पताल के मेन ब्वॉयज हॉस्टल के कैंटिन में उसे व एक अन्य छात्र को सीनियर छात्र ने धमकाया था।
कोलकाता, 12 सितंबर : पिछले कुछ समय से आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का विवादों से पीछा ही नहीं छुट रहा है। अब एक बार फिर से जूनियर छात्र को धमकाने का आरोप मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर छात्र पर लगा है। बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन के पास मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है।
वर्ष 2023 बैच के उक्त जूनियर छात्र का आरोप है कि गत 8 सितंबर को अस्पताल के मेन ब्वॉयज हॉस्टल के कैंटिन में उसे व एक अन्य छात्र को सीनियर छात्र ने धमकाया था।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पास दायर अपनी लिखित शिकायत में उक्त जूनियर छात्र ने आरोप लगाया है कि 8 सितंबर को न सिर्फ सीनियर छात्र ने उसे परेशान किया था बल्कि काफी देर तक खड़ा करवाकर रखकर धमकाया भी था।
बाद में केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों ने आकर उसे वहां से बचाया था। बताया जाता है कि इस मामले के सामने आने के बाद से ही एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है। बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि आरोपी चिकित्सक छात्र ने ही आरोप लगाया है कि जिन छात्रों ने आरोप लगाया है, वह खुद ही अस्पताल के पुराने 'थ्रेट कल्चर' से जुड़े हुए हैं। उक्त सीनियर छात्र का कहना है कि उस दिन दोनों बाहरी छात्र वहां हंगामा मचा रहे थे, इसलिए मैंने उन्हें मना किया था।
हमने ही सुरक्षाकर्मियों को बुलवाकर उन्हें वहां से हटा दिया था। सीनियर छात्र का कहना है कि जूनियर छात्रों ने उसके खिलाफ झूठा आरोप लगाया है। आरोप है कि जूनियर छात्र फिर से पुराने दिनों को वापस लौटा कर लाने का प्रयास कर रहे हैं।