पांच सालों बाद फिर से होगी भाजपा की दुर्गा पूजा, ईजेडसीसी में गूंजेंगे ढाक

By Author : Titli Biswas, Published By : Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:20 IST

फिर से बंगाल के भाजपा नेता अपने मुहल्लों के पूजा पंडाल छोड़कर अष्टमी की पुष्पांजलि देने के लिए सॉल्टलेक ईजेडसीसी पहुंचेंगे।

कोलकाता, 12 सितंबर : 2020 के बाद 2025। बंगाल-भाजपा फिर से पूजा मोड में! पांच सालों बाद एक बार फिर से सॉल्टलेक के ईजेडसीसी (EZCC) में ढाक की आवाज गूंजने वाली है। फिर से बंगाल के भाजपा नेता अपने मुहल्लों के पूजा पंडाल छोड़कर अष्टमी की पुष्पांजलि देने के लिए सॉल्टलेक ईजेडसीसी पहुंचेंगे। बांग्ला भाषियों के दुर्गोत्सव से भाजपा भी जुड़ी हुई है, भगवा शिविर एक बार फिर से यह संदेश देने का प्रयास करने वाली है।

पिछली विधानसभा चुनाव से पहले वर्ष 2020 में भाजपाईयों ने सॉल्टलेक के ईजेडसीसी में धूमधाम से दुर्गापूजा की थी। उस पूजा का उद्घाटन वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस दुर्गा पूजा का हिस्सा तत्कालिन भाजपा नेता मुकुल रॉय, सब्यसाची दत्त, कैलाश विजयवर्गीय आदि नियमित रूप से बनते थे।

हालांकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद दुर्गापूजा को लेकर भाजपा नेताओं खास उत्साह नहीं देखा गया। इसके अगले दो सालों में छोटे आकार में ही दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया लेकिन पिछले दो सालों से ईजेडसीसी में भाजपा की ओर से दुर्गापूजा का आयोजन नहीं किया गया था।

इस साल फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। ईजेडसीसी में खूंटी पूजा भी की जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौके पर मौजूद थे। हालांकि प्रदेश भाजपा नेताओं का दावा है कि पार्टी के बैनर तले कोई दुर्गापूजा नहीं हो रही है। ईजेडसीसी में जो पूजा हो रही है, वह 'पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक मंच' नामक एक संगठन के बैनर तले हो रही है। हालांकि यह सभी को पता है कि यह संगठन भाजपा के नियंत्रण में है।

राज्य भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रमुख रुद्रनील घोष का कहना है,'सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि पार्टी या पार्टी की सांस्कृतिक शाखा की पहल पर पूजा हो रही है। इस पूजा का आयोजन मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक मंच संगठन की पहल पर की जा रही है जिसमें हम सभी वहां मौजूद हैं।'

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूजा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह कर सकते हैं। इसके साथ ही दुर्गा पूजा के दिनों में पंडाल में कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। कोलकाता और विधाननगर के निचले स्तर के नेता-कार्यकर्ता चाहते हैं कि ईजेडसीसी में फिर से दुर्गा पूजा हो। भाजपा की दुर्गापूजा के आयोजन पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल के राज्य सह-अध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, 'चुनाव आते ही भाजपा को दुर्गापूजा की याद आ जाती है। 2020 में भी किया था। मतपेटी में उसका कोई अच्छा परिणाम भाजपा को नहीं मिला।'

Prev Article
जादवपुर यूनिवर्सिटी के तालाब में छात्रा का तैरता शव बरामद, दोस्तों का दावा - नहीं आता था तैरना
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: