जादवपुर यूनिवर्सिटी के तालाब में छात्रा का तैरता शव बरामद, दोस्तों का दावा - नहीं आता था तैरना

By Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:17 IST

फिर से जेयू में एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। इस बार विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने स्थित एक तालाब में बेहोश छात्रा को तैरते हुए बरामद किया गया।

कोलकाता, 12 सितंबर : पिछले लंबे समय से ही जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) कई घटनाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में छाया रहता है। वर्ष 2023 में यूनिवर्सिटी के मेन हॉस्टल के बराम्दे से गिरकर प्रथम वर्ष के नाबालग छात्र की मृत्यु की घटना ने देशभर को चौंका दिया था। अब एक बार फिर से जेयू में एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है।

इस बार विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने स्थित एक तालाब में बेहोश छात्रा को तैरते हुए बरामद किया गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से ही एक बार फिर से जेयू की संस्कृति और वहां की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

11 सितंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी के 'ड्रामा क्लब' ने गौर दास बाऊल और उनके दल को लेकर लोक संगीत का एक कार्यक्रम आयोजित किया था। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर्तमान व पूर्व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन जेयू के गेट नंबर 4 के पास ही किया गया था।

बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान ही रात को करीब 10.20 बजे गेट नंबर 4 के पास कला विभाग के यूनियन रूम के पास मौजूद तालाब में किसी को तैरते हुए देखे जाने की जानकारी मिली। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर जब झील से उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला तो पता चला कि वह इंग्लिश विभाग की स्नातक स्तर के तीसरे वर्ष की छात्रा अनामिका मंडल है।

बताया जाता है कि तालाब से निकालने के बाद काफी देर तक अनामिका को सीपीआर देने और पेट से पानी निकालने का प्रयास किया गया। इसके बाद पास के ही केपीसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पर छात्रा तालाब में डूबी कैसे?

घटना के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि आखिर अनामिका झील में डूबी कैसे? इस बारे में पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोस्तों के साथ झील के किनारे बैठकर अनामिका नशे का सेवन कर रही थी। इसके बाद अचानक उसने अपने दोस्तों से कहा कि उसे तेज गर्मी लग रही है, वह झील के पानी में उतरना चाहती है।

दोस्तों का दावा है कि अनामिका को न तो तैरना आता था और वह उस समय नशे की स्थिति में भी थी, इसलिए दोस्तों ने उसे मना भी किया। लेकिन सभी की बातों को अनसुना कर वह झील में उतर गयी। दावा किया जा रहा है कि कुछ देर बाद अनामिका को झील को पानी में बेहोश तैरते हुए देखकर उसके दोस्तों ने बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी बहस या आपसी विवाद में अनामिका को किसी दोस्त ने ही तो नशे की हालत में तालाब में धक्का नहीं दे दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने अनामिका के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है।

Prev Article
आरजी कर अस्पताल में सीनियर छात्र पर लगा जूनियर को धमकाने का आरोप, शिकायत दर्ज
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: