रविवार की दोपहर को कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल (Durga Puja Carnival 2025) का आयोजन किया जाएगा। रविवार को भी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि भारी बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं होने की वजह से कार्निवल के आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल के जिलों पर निम्न दबाव का प्रभाव अब कम होने लगा है। साथ ही बारिश की मात्रा में भी कमी आ रही है।
अलीपुर मौसम विभाग ने शनिवार को सुबह 8.51 बजे जानकारी दी कि हावड़ा, हुगली, पूर्व वर्धमान, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं बहने की भी संभावना जतायी गयी है।
बात अगर कोलकाता की करें तो शनिवार को आमतौर पर मौसम साफ बने रहने की ही संभावना है। कुछ-कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बताया जाता है कि शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
शनिवार को राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जतायी है, उनमें दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर आदि शामिल हैं। इसके अलावा कुचबिहार और कालिंगपोंग में भी भारी बारिश हो सकती है। बताया जाता है कि रविवार की शाम से उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश की मात्रा में कमी आएगी।