क्या आपके इलाके की दुर्गा पूजा कमेटी को मिला विश्वबांग्ला शारद सम्मान? यहां देखिए पूरी सूची

दुर्गा पूजा की पंचमी को विश्वबांग्ला शारद सम्मान 2025 की सूची जारी कर दी गयी है। सेकोलकाता के रेड रोड पर 5 अक्तूबर को दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले 4 अक्तूबर को जिलों में कार्निवल आयोजित होगा।

By Moumita Bhattacharya

Sep 28, 2025 12:06 IST

हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता, उपनगरीय इलाकों व जिलों के सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा पंडालों को राज्य सरकार की ओर से विश्वबांग्ला शारद सम्मान प्रदान किया जाता है। दुर्गा पूजा की पंचमी को विश्वबांग्ला शारद सम्मान 2025 की सूची जारी कर दी गयी है।

सेरार सेरा (सर्वश्रेष्ठ), सेरा साबेकी पूजा (सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पूजा), सेरा मंडप (सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल), सेरा (सर्वश्रेष्ठ) प्रतिमा, सेरा (सर्वश्रेष्ठ) परिवेश बांधव, विशेष पुरस्कार और विश्वबांग्ला पूजा का सेरा (सर्वश्रेष्ठ) एल्बम श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार कुल 114 दुर्गा पूजा कमेटियों को विश्वबांग्ला शारद सम्मान 2025 प्रदान किया जाएगा। इस साल सेरार सेरा श्रेणी में 24 पूजा कमेटी, पारंपरिक पूजा श्रेणी में 12, सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल श्रेणी में 13, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा श्रेणी में 7, सर्वश्रेष्ठ विचारधारा श्रेणी में 17, सर्वश्रेष्ठ परिवेशबांधव श्रेणी में 14, विशेष पुरस्कार श्रेणी में 26 और विश्व बांग्ला पूजा का सर्वश्रेष्ठ एल्बम श्रेणी में 1 पूजा कमेटी को पुरस्कृत किया जाएगा।

सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया था। कोलकाता के अलावा 22 जिलों से भी दुर्गा पूजा कमेटियों को सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ पंडाल, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।

सेरार सेरा (सर्वश्रेष्ठ) श्रेणी में जिन दुर्गा पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया जाएगा - बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन, सुरुचि संघ, चेतला अग्रणी, कालीघाट मिलन संघ, टाला प्रत्यय, श्रीभूमि, बेहला नूतन दल, आहिरीटोला सार्वजनिन, काशी बोस लेन, अलीपुर सार्वजनिन, हाथीबागान सार्वजनिन, बागबाजार सार्वजनिन, एकडालिया एवरग्रीन, शिमला व्यायाम समिति।

सर्वश्रेष्ठ पंडाल श्रेणी - कालीघाट मिलन संघ, दमदम पार्क तरुण संघ, नाकतला उदयन संघ, न'पाड़ा दादा भाई संघ, देशप्रिय पार्क, तेलेंगाबागान सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी।

सर्वश्रेष्ठ विचारधारा - राममोहन सम्मेलनी, नलिन सरकार स्ट्रीट सार्वजनिन दुर्गोत्सव, बोसपुकूर शीतला मंदिर दुर्गोत्सव कमेटी, कालीघाट किशोर संघ, केष्टपुर प्रफुल्लकानन सार्वजनिन, अश्विनीनगर बंधुमहल क्लब, चालताबागान सार्वजनिन, चोरबागान सार्वजनिन, दमदम पार्क भारतचक्र क्लब।

बताया जाता है कि कोलकाता के रेड रोड पर 5 अक्तूबर को दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले 4 अक्तूबर को जिलों में कार्निवल आयोजित होगा।

Prev Article
बिजली का झटका लगने से कोलकाता में फिर से एक व्यक्ति की मौत
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: