कोलकाता में एक बार फिर से बिजली के झटके से एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आया है। यह घटना बेहला के सरसुना थाना क्षेत्र के खुदीराम पल्ली की बतायी जाती है, जहां एक प्रौढ़ व्यक्ति की मृत्यु बिजली का झटका लगने से हो गयी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बारिश का पानी जमा रहने की वजह से ही उक्त प्रौढ़ की मृत्यु हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और सीईएससी (CESC) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उनका दावा है कि दुकान में बिजली का कनेक्शन ठीक नहीं था। इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्टसर्किट की वजह से उक्त दुर्घटना घटी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय उक्त व्यक्ति खुदीराम पल्ली के तालपुकुर रोड का निवासी है। पंचमी की सुबह वह अपनी दुकान खोलने गये थे। दुकान के शटर को छूते ही बिजली का झटका उन्हें लगा। इलाके के लोगों ने तुरंत पुलिस और सीईएससी को घटना की जानकारी दी। प्रौढ़ को वहां से विद्यासागर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अतिभारी बारिश के बाद 5 दिन बीत गया है लेकिन बेहला की खराब निकासी व्यवस्था के कारण अभी तक इलाके का पानी नहीं उतरा है।
गौरतलब है कि पिछली सोमवार की रात को कोलकाता व आसपास के इलाकों में बादल फटने से हुई बारिश की वजह से कई जगह जलमग्न हो गए थे। खास तौर पर दक्षिण कोलकाता की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हुई थी। अब तक कोलकाता में विद्युत स्पर्शाघात से लगभग 9 लोगों की मौत हो गयी है। अब एक बार फिर से बिजली के झटके से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी।