त्योहारों की शुरुआत होने वाली है। उससे ठीक पहले अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में दुर्गा पूजा के उद्घाटन समारोह में पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पुलिसकर्मियों को खास सलाह दी। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करते रहो। कुछ लोग आलोचना करने के लिए होते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा,'हमें दूसरों पर गर्व है। लेकिन हम खुद पर गर्व नहीं करते हैं। यह हमारा माइनस प्वाइंट है।
खुद पर गर्व करो। अच्छा काम करो। लोगों के साथ खड़े रहो। कुछ लोग हैं जिनके पास करने के लिए कोई काम नहीं है। वे बस बदनामी करते हैं, गलत सूचनाएं फैलाते हैं, साजिश रचते हैं। 5 लोगों के बारे में सोचकर 95 लोगों को गलत नहीं समझना चाहिए।'
इतना ही नहीं अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा कि मैं दिन भर कड़ी मेहनत करती हूं, फिर भी कितनी कटु बातें मुझे सुनती हूं। लेकिन मेरा मानना है कि क्षमा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस दिन मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पुलिस के कई सदस्य दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। इस साल अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन स्थित पूजा पंडाल को दीघा स्थित जगन्नाथ धाम के तर्ज पर बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस पंडाल की खूब तारीफ भी की।
इस दिन ममता बनर्जी ने एक महत्वपूर्ण बात भी कही। उन्होंने कहा, 'मैं और ज्यादा महिला पुलिस वाहिनी देखना चाहती हूं। मैं पुलिस बल में और ज्यादा महिलाओं को देखना चाहती हूं।' अपने संबोधन में उन्होंने बॉडीगार्ड लाइन में जलभराव का मुद्दा भी उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बॉडीगार्ड लाइन में कमर तक पानी भरा रहता था। मैं पानी देखने नाव से आती थी। हमारा बोर्ड आने के बाद वह काम कर रहे हैं।