चेतला अग्रणी के पंडाल में लगी आग, दर्शनार्थियों के लिए किया गया बंद

चेतला अग्रणी की दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इस वजह से दर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल को बंद कर दिया गया।

By Elina Dutta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 19:34 IST

एई समय : बंद कर दिया गया है चेतला अग्रणी का पूजा पंडाल। देवीपक्ष की तृतीया को ही दुर्घटना। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतला अग्रणी की दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इस वजह से दर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल को बंद कर दिया गया। फेसबुक पर जारी एक बयान में आयोजकों ने बताया कि दुर्घटना के कारण 25 सितंबर यानी गुरुवार को पूजा पंडाल को बंद रखा जा रहा है।

पूजा कमेटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को चेतला अग्रणी के पंडाल में आग लग गई। दमकल को सूचना दी गई। तुरंत घटनास्थल पर दमकल के 2 इंजन पहुंचे। हालांकि आग के बड़ा आकार लेने से पहले ही पंडाल में मौजूद अग्निशामक यंत्र से उसे बुझा दिया गया। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जाता रहा है कि बिखरी हुई बिजली के तारों की वजह से ही यह विपत्ति आयी थी। इस दुर्घटना के चलते पूरे पूजा पंडाल में शॉर्ट सर्किट हो गया है।

इसके बाद ही दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेतला अग्रणी पूजा समिति ने पूजा पंडाल को बंद रखने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर बयान जारी कर पंडाल को बंद रखने की घोषणा भी कर दी गई है। आयोजकों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही पंडाल को खोलने की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि इस साल चेतला अग्रणी के पूजा पंडाल को 1 करोड़ से ज्यादा रुद्राक्षों से सजाया गया है।

उल्लेखनीय है कि चेतला अग्रणी कोलकाता के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में से एक है। इस पूजा के आयोजकों की सूची में मेयर बॉबी हाकिम का नाम होने के कारण, यह उनकी पूजा के रूप में ही जानी जाती है। बुधवार को ही इस मंडप का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था। उसके बाद ही दर्शकों के लिए पंडाल को खोल दिया गया था।

शाम से ही यहां दर्शनार्थियों तांता लग गया था। तृतीया की सुबह से भी पूजा पंडाल परिसर में सेल्फी-ग्रुप फोटो लेने वालों की भीड़ थी। लेकिन दोपहर होते-होते पूजा कमेटी इस दुर्घटना के चलते पंडाल को दर्शनार्थियों के लिए बंद करने के लिए मजबूर हो गयी।

Prev Article
अच्छी खबर : दुर्गा पूजा के दौरान सियालदह डिवीजन में चलेगी 31 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें, जाने यहां पूरी टाइमिंग
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: