कोलकाता में आफत लेकर आयी बारिश, 39 साल का टूटा रिकार्ड

कोलकाता में बढ़ता ही जा रहा है बारिश का कहर। 39 साल में पहली बार हुई है रिकार्ड बारिश । सड़कें बनीं तालाब। स्कूल कॉलेजों की छुट्टी। हवाई, मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी ठप्प।

By अभिरूप दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Sep 23, 2025 17:48 IST

कोलकाता। रात भर हुई मूसलाधार बारिश में23 सितंबर की सुबह कोलकाता ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सितंबर महीने में यह अब तक की रिकार्ड बारिश है। इतना ही नहीं,सत्तर के दशक से देखें तो सितंबर में एक रात की बारिश की मात्रा में यह दिन तीसरे स्थान पर है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर की रात से 23 सितंबर की सुबह तक लगातार जो बारिश हुई है। इसने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं।

इससे पहले 1978 में 28 सितंबर को कोलकाता शहर में 24 घंटे में 369.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। उसके बाद 1986 के 26 सितंबर को 24 घंटे में 269.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की मात्रा 251.4 मिलीमीटर है। आंकड़े बताते हैं कि 2007 के बाद से कोलकाता में 24 घंटे में इतनी बारिश नहीं हुई। 2007 के 25 सितंबर को 24 घंटे में 174.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे की बारिश ने ऑल टाइम रिकॉर्ड की सूची में भी जगह बना ली है। सभी महीनों के हिसाब से 24 घंटे की सबसे ज्यादा बारिश की सूची में छठे स्थान पर आ गया है यह दिन।

रात भर लगातार बारिश के कारण दक्षिण कोलकाता और उसके आसपास के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं। बारिश के कारण कोलकाता में अब तक बिजली के झटके से सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है। कुछ इलाकों में सड़क पर खड़ी गाड़ियों और बाइक का आधा हिस्सा पानी में डूब गया है। घरों में भी पानी घुस गया है। कई इलाकों में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। शहर की कई सड़कों पर पानी जमा होने के कारण पूरे कोलकाता में यातायात ठप्प हो गया है। भारी जाम भी हुआ है। कोलकाता के मेयर और राज्‍य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि लॉकगेट खोलने के बाद भी पानी फिर से वापस आ रहा है। उन्होंने लोगों से जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाहर बिजली का झटका लगने का खतरा रहेगा।

सोनारपुर में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यरात्रि से सुबह तक क्षेत्र में लगभग 247 मिलीमीटर बारिश हुई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़कें तालाब बन गयी हैं। घरों में भी पानी घुस गया है। पानी निकालने के लिए कई जगहों पर पंप चलाए जा रहे हैं लेकिन कुछ क्षेत्रों में नाले का पानी उफनने से मुश्किलें आ रही हैं। दोपहर 12.30 बजे तक पंप चलेंगे, उसके बाद ज्वार के कारण लॉकगेट बंद रखा जाएगा। प्रशासन का दावा है कि स्थिति सामान्य होने में कम से कम 48 घंटे का समय लगेगा। इस रिकार्ड बारिश से भारी तबाही मची है जिससे लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।

आगामी 24 घंटों में मौसम विभाग ने कोलकाता शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, बीच-बीच में बारिश होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

Prev Article
जलमग्न कोलकाता को कब मिलेगी बारिश से राहत, क्या बताया मौसम विभाग ने?
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: